आरा/चरपोखरी : सरकार द्वारा चरपोखरी में थाना तो स्थापित कर दिया गया, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी थाना भवन नहीं बन सका. पिछले कई वर्षों से चरपोखरी थाना मार्टिन रेलवे के स्टेशन भवन में चलता आ रहा है. जहां थाना के लिए मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. किसी तरह थाना में पदस्थापित कर्मियों को थाना चलाने की विवशता बनी रहती है.
Advertisement
थाना भवन की हालत जर्जर सांसत में पुलिस के जवान
आरा/चरपोखरी : सरकार द्वारा चरपोखरी में थाना तो स्थापित कर दिया गया, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी थाना भवन नहीं बन सका. पिछले कई वर्षों से चरपोखरी थाना मार्टिन रेलवे के स्टेशन भवन में चलता आ रहा है. जहां थाना के लिए मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. किसी तरह थाना में पदस्थापित […]
जहां सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षित रहने के कोई इंतजाम नहीं है.
थाना की चहारदीवारी भी नहीं है. बरसात के दिनों में थाना परिसर का हाल और भी बुरा हो जाता है. थाना में गंदा पानी जमा होने से सुरक्षाकर्मियों को काम करने में काफी फजीहत उठानी पड़ती है.
अफसरों व पुलिस बल के रहने का इंतजाम नहीं : थाना में पदस्थापित लगभग आधा दर्जन एएसआइ व एसआइ के साथ-साथ कई दर्जन बिहार पुलिस व सैप के जवानों की तैनाती की गयी है. जहां इन जवानों को रहने के लिए काई उचित इंतजाम नहीं है. देखा जाये तो एक तरह जहां अधिकारी बाजार के निजी भवनों में किराये पर कमरा लेकर रहने को विवश है, वहीं जवान मार्टिन रेलवे के स्टेशन शेड में बनाये गये करकट शेड में रहने को विवश है.
जहां तपती धुप और बरसात की टिपटिपाती पानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार अधिकारियों व जवानों द्वारा रहने के लिए उचित इंतजाम किये जाने की मांग उच्च अधिकारियों के समक्ष करने की बात कहते है. लेकिन वरीय अधिकारियों के समक्ष जुबान नहीं खुल पाती है. ऐसे में थाना में रहना परेशानियों से झेलना होता है.
हाजत पर आफत : पुलिस द्वारा अपराधियों एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस को हाजत में रखने के लिए महज एक छोटा कमरा है. जिसमें अधिक संख्या में कैदियों को नहीं रखा जा सकता है. ऐसी स्थिति में पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों को अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय भेजने की लाचारी बनी रहती है.
विवादों में फंसा नवनिर्मित भवन :
चरपोखरी थाना के लिए नदी के किनारे बनाये जा रहे नव निर्मित भवन सूर्य मंदिर को लेकर वर्षों से विवादों में फंसा हुआ है. बता दें कि कुछ वर्ष पहले थाना भवन का निर्माण प्रोजेक्ट स्कूल के बगल में नदी किनारे किया जा रहा था. भवन का कार्य लगभग पूरा हो चला था. लेकिन ग्रामीणों द्वारा सूर्य मंदिर एवं छठ घाट को लेकर आपत्ति जतायी गयी थी. आपत्ति के बाद से ही भवन निर्माण का कार्य ठप पड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement