13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब तक हड्डियां करेंगी कीर्तन

बांका : बांका भागलपुर मुख्य पथ की स्थिति बदतर हो गयी है. स्थानीय लोगों ने इसके जल्द निर्माण की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर भागलपुर हंसडीहा मुख्य पथ का निर्माण हो जाता है, तो जान माल की क्षति नहीं होगी. लोगों के समय में भी बचत होगी. सरकारी उदासीनता के […]

बांका : बांका भागलपुर मुख्य पथ की स्थिति बदतर हो गयी है. स्थानीय लोगों ने इसके जल्द निर्माण की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर भागलपुर हंसडीहा मुख्य पथ का निर्माण हो जाता है, तो जान माल की क्षति नहीं होगी. लोगों के समय में भी बचत होगी. सरकारी उदासीनता के वजह से यह सड़क काफी जर्जर हो गया है.

अब इसका निर्माण भी नहीं हो रहा है. इस मार्ग से होकर इतने ओवरलोड वाहन गुजरे कि यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ईंट, गिट्टी, छड़, कोयला और बालू की ओवरलोड भारी वाहन झारखंड के गोड्डा, देवघर और दुमका से गुजरते हैं. यह अब भी जारी है. जिला प्रशासन अगर इस ओर ध्यान दे तो इसकी स्थिति सुधर सकती है.

वहीं स्थानीय नागरिक रिसु और सोनू का कहना है कि जिला प्रशासन को इस सड़क के निर्माण के लिए पहल करनी चाहिए. वहीं रवीश कुमार और कमल यादव का कहना है कि पहले तो सरकार और जिला प्रशासन जगी नहीं और अब भी नहीं जग रही है. इस सड़क का निर्माण होना जरूरी है. वहीं कुंदन कुमार और मनोज कुमार का कहना है कि प्रशासनिक व तकनीकी बाधाअों को दूर कर इस सड़क का निर्माण होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें