7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में भी हो सरकारी अस्पतालों की जांच : कार्यपालक निदेशक

रात में भी हो सरकारी अस्पतालों की जांच : कार्यपालक निदेशकफोटोकहा-जांच के आधार पर जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध हो कार्रवाईराज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के निशाने पर रहा गया व नवादा निरुत्तर हुए मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधकसंवाददाता, गयाबिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों […]

रात में भी हो सरकारी अस्पतालों की जांच : कार्यपालक निदेशकफोटोकहा-जांच के आधार पर जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध हो कार्रवाईराज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के निशाने पर रहा गया व नवादा निरुत्तर हुए मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधकसंवाददाता, गयाबिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को रात में भी सरकारी अस्पतालों की जांच करने व इसकेे आधार पर जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, मातृ-शिशु मृत्यु दर, लिंग अनुपात व टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया. कंपलीकेटेड मैटरनल डिलिवरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्तर पर लगातार पर्यवेक्षण करने व जन्म के समय ढाई किलोग्राम से कम वजन के बच्चों की डेढ़ साल तक मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. वह, समाहरणालय के सभाकक्ष में रविवार को मगध प्रमंडल स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. समीक्षा बैठक के दौरान परिवार नियोजन व टीकाकरण में लक्ष्य काफी पीछे रहने पर गया व नवादा जिला कार्यपालक निदेश के निशाने पर रहे. मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष कुमार ने सफाई देने की कोशिश की, पर वह भी वरीय अधिकारी के सामने निरुत्तर हो गये. बैठक में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केवल कागजी योजना बनाने से कोई फायदा नहीं है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसके लिए आवश्यक है कि डीएम स्वास्थ्य सेवाओं की पाक्षिक व सिविल सर्जन साप्ताहिक समीक्षा जरूर करें. साथ ही, नियमित रूप से पीएचसी का निरीक्षण भी करें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तो हर रोज अस्पताल का निरीक्षण करना जरूरी है. निरीक्षण के आधार पर जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित करें. जिम्मेवार लोगों हुई कार्रवाई विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. हर माह टीकाकरण की सूची अपडेट कर लें. आशा दिवस पर टीकाकरण की सूची अवश्य अपडेट करें. परिवार नियोजन कैंप सर्जन की उपलब्धता के अनुसार ही लगाया जाये. बैठक में डीएम कुमार रवि के अलावा मगध प्रमंडल के सभी जिलों के सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें