हादसों में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायलइमामगंज. इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर दो अलग–अलग दुर्घटनाओं में रविवार को दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों घायल महिलाओं को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पहली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उच्च विद्यालय, गुरिया के पास शेरघाटी की ओर से आ रहा ऑटो शेरघाटी थाना क्षेत्र के नवादा गांव की रहनेवाली 45 वर्षीय सुकनी देवी को कुचल दिया. आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटना को देख कर मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भरती करवाया. लोगों ने ऑटो को कब्जे मेें लेते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी घटना पाकरडीह गांव के पास की है. बाइकसवार मदसारी गांव की रहनेवाली देवंती देवी को धक्का मार कर फरार हो गया. ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से उसे इमामगंज पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे गया भेज दिया गया.ऑटो की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायलबांकेबाजार. रोशनगंज बाजार में रविवार को ऑटो की चपेट में आने से मनोज साव की दो वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. पता चला है कि बच्ची सड़क के किनारे खेल रही थी. इसी बीच ऑटो ने धक्का मार दिया. बच्ची का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे गया ले गये.भाजपा की बैठक में सदस्य बढ़ाने पर जोरइमामगंज. संजय गांधी महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्य समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को नये सदस्य बनाने का टास्क दिया गया. साथ ही, सांसद व विधायक के विकास मद की राशि से प्राथमिकता के आधार पर चापाकल की कमी वाले स्थान की सूची बनाने को कहा गया. बैठक में उदयचंद अग्रवाल, गया प्रसाद सिंह, अखिलेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.परसावां में कुत्ते ने बच्चे को किया जख्मीबांकेबाजार. परसावां गांव में रविवार को एक पागल कुत्ते ने एक चार वर्षीय बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस संबंध में चिकित्सक रमेश शर्मा ने बताया कि परसावां गांव के प्रेम पासवान के ईंट भट्ठे पर उक्त बच्चे के माता–पिता काम कर रहे थे और बच्चा वहीं पर खेल रहा था. अचानक पागल कुत्ते ने आकर बच्चे का गाल नोच लिया. उन्होंने बताया कि बच्चे का इलाज कर घर भेज दिया गया.
हादसों में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल
हादसों में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायलइमामगंज. इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर दो अलग–अलग दुर्घटनाओं में रविवार को दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों घायल महिलाओं को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement