जीपीओ-आर ब्लॉक पुल के नीचे शुरू हुआ ऑटो स्टैंड -ओवरब्रिज के नीचे घेरे गये ग्रील को हटा कर बनाया गया टेंपो स्टैंड-प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की शुरुआत, 250 से ज्यादा टेंपो के लगाने की जगह संवाददाता, पटना आर ब्लॉक ओवरब्रिज से जीपीओ गोलंबर ओवरब्रिज के नीचे नया टेंपो स्टैंड रविवार से शुरू हो गया. इस जगह में ऑटो स्टैंड डेवलप होने से करीब 250 ऑटो का पड़ाव हो सकेगा. कमिश्नर आनंद किशोर ने ऑटो स्टैंड की शुरुआत करते हुए कहा कि एक शौचालय, लाईटिंग की व्यवस्था और अन्य बुनियादि आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. पहले इसके नीचे एक लंबी जगह ग्रिल द्वारा घेरी हुई थी. ब्रिज के दोनों तरफ ऑटो के लिए पार्किंग और स्टैंड था. यह सड़क स्टेशन को जोड़ने के लिए प्रमुख सड़क है, हमेशा यहां ऑटो के कारण जाम लगा रहता था. कमिश्नर ने कुछ दिनों पहले निरीक्षण के दौरान यह पाया था कि यहां से ग्रिल को हटा कर ऑटो स्टैंड बनाया जाये, जिससे जाम से राहत मिलेगी. इसी को देखते हुए उन्होंने यह आदेश जारी किया था कि यहां ब्रिज के नीचे से ग्रिल हटा कर ऑटो के लिए स्टैंड बनाया जाये. मौके पर ट्रैफिक एसपी पीके दास के साथ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित थे. बॉक्स:- एक्जीबिशन रोड और करबिगहिया फ्लाइओवर के नीचे भी बनेगी पार्किंग पटना में ट्रैफिक जाम एवं पार्किंग की कमी को देखते हुए अब एक्जीबिशन रोड और करबिगहिया फ्लाइओवर के नीचे इसी तरह पार्किंग बनायी जायेगी. स्टेशन से करबिगहिया फ्लाइओवर के नीचे ग्रिल से जो बैरिकेडिंग की गई है, उसे हटाकर वहां पर पार्किंग एरिया डेवलप किया जायेगा. इसके साथ-साथ रामगुलाम चौक से एक्जीविशन रोड फ्लाइओवर से स्टेशन की ओर करबिगहिया फ्लाइओवर के नीचे तक इसी तरह जहां भी ग्रिलिंग है, उसे हटाकर पार्किंग एरिया अगले एक महीने के अंदर डेवलप किया जायेगा. कमिश्नर ने बताया कि अभी पटना में गाड़ियों की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हुई है. इससे पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या से आम लोग जूझते रहते हैं और आम जन अपनी गाड़ियों को सड़क पर पार्क करते हैं, क्योंकि अब पटना के सड़कों को सभी जगह चौड़ा करना संभव नहीं है. इसको देखते हुए हमें इसी तरह के पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी. इस व्यवस्था के लागू हो जाने से इससे उन्हें पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह मिलेगी और पटनावासियों को बहुत हद तक जाम से निजात मिल सकेगी.
BREAKING NEWS
जीपीओ-आर ब्लॉक पुल के नीचे शुरू हुआ ऑटो स्टैंड
जीपीओ-आर ब्लॉक पुल के नीचे शुरू हुआ ऑटो स्टैंड -ओवरब्रिज के नीचे घेरे गये ग्रील को हटा कर बनाया गया टेंपो स्टैंड-प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की शुरुआत, 250 से ज्यादा टेंपो के लगाने की जगह संवाददाता, पटना आर ब्लॉक ओवरब्रिज से जीपीओ गोलंबर ओवरब्रिज के नीचे नया टेंपो स्टैंड रविवार से शुरू हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement