कल्याणी, रायपुर, दार्जिलिंग व दरभंगा टीम के बीच खिताबी जंग आज- एमजी काशी विद्यापीठ व विद्यासागर विवि मिदनापुर प्रतियोगिता से बाहर- पुरस्कार वितरण सुबह 11 बजे, कुलपति व प्रतिकुलपति होंगे शामिल- इस्ट जोन अंतर विवि खो खो प्रतियोगिता फोटो विद्या सागर -संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि खो-खो प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को बड़े उलट फेर का रहा. प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार मानी जानेवाली विद्यासागर विवि, मिदनापुर की टीम को दरभंगा विवि की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद पराजित कर दिया. सुबह के सत्र में खेले गये मैच में पंडित रवि शंकर शुक्ला विवि रायपुर की टीम ने एमजी काशी विद्यापीठ को एक पाली छह अंक और एलएनएम विवि दरभंगा की टीम ने विद्यासागर विवि मिदनापुर की टीम को छह मिनट शेष रहते हुए एक अंक से पराजित कर दिया. दोपहर खेले गये लीग मुकाबले में कल्याणी विवि ने दार्जिलिंग विवि को एक अंक से और दूसरे मुकाबले में रायपुर विवि टीम ने दरभंगा विवि टीम को एक पारी नौ अंक से हराया. सोमवार को खिताबी जंग के लिए कल्याणी, रायपुर, दार्जिलिंग व दरभंगा विवि टीम के बीच मैच होगा. आयोजन समिति सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से समय में बदल किया गया है. सुबह 11 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. विजेता टीम को कुलपति व प्रतिकुलपति ट्रॉफी प्रदान करेंगे. मैच सुबह सात बजे से खेले जायेंगे. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, डॉ इकबाल अहमद, डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ अमरकांत सिंह, डॉ सदानंद झा, डॉ पूर्णेंदु शेखर, डॉ रमन सिन्हा, डॉ अर्चना ठाकुर, डॉ शाहीन अख्तर, डॉ अरशद रजा, पवन कुमार सिन्हा, नसर आलम, एसके सुधांशु, प्रशांत झा, संजय यादव, अभिमन्यु सिंह, गुंजेश सिंह आदि उपस्थित थे.
कल्याणी, रायपुर, दार्जिलिंग व दरभंगा टीम के बीच खिताबी जंग आज
कल्याणी, रायपुर, दार्जिलिंग व दरभंगा टीम के बीच खिताबी जंग आज- एमजी काशी विद्यापीठ व विद्यासागर विवि मिदनापुर प्रतियोगिता से बाहर- पुरस्कार वितरण सुबह 11 बजे, कुलपति व प्रतिकुलपति होंगे शामिल- इस्ट जोन अंतर विवि खो खो प्रतियोगिता फोटो विद्या सागर -संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि खो-खो प्रतियोगिता के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement