आरएसएस का परिवार मिलन समारोह संपन्न भगवानपुर (कैमूर). क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम के विवाद मंडप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिवार सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जिला के विभिन्न प्रखंड सेआये लोगों का एक दूसरे से परिचय कराना था. सम्मेलन को तीन भागों में बांटा गया था. पहले भाग में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रमुख केंद्र, गया के विनोद जी ने संयुक्त परिवार के महत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आजकल एकल परिवार का चलन बढ़ गया है. परिवार की परिभाषा पत्नी व बच्चों तक ही सिमट गया है. लेकिन, इस मानसिकता से लोगों को उबारना होगा. पूरे विश्व को अपना परिवार मानना होगा. वहीं सम्मेलन के दूसरे भाग में मनोरंजक तथा उत्साहबर्द्धक खेल का आयोजन किया गया. इसमें माचिस की एक तिली से सब से अधिक मोमबत्ती जलाना, साड़ी को जल्दी से जल्दी समेटने का खेल आदि शामिल था. इस सम्मेलन में दुर्गावती, नुआंव, भगवानपुर, रामगढ़ तथा कुदरा के प्रतिभागी आये थे. समाजसेवी ने बांटा कंबल फोटोभगवानपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम में समाजसेवी नीरज पांडेय द्वारा कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण के उपरांत उन्होंने बताया कि गरीबों के भलाई के लिए मैं पूरी तरह समर्पित हूं तथा कल चैनपुर प्रखंड के कई गांवों में भी कंबल वितरण का कार्यक्रम होगा.
BREAKING NEWS
आरएसएस का परिवार मिलन समारोह संपन्न
आरएसएस का परिवार मिलन समारोह संपन्न भगवानपुर (कैमूर). क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम के विवाद मंडप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिवार सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जिला के विभिन्न प्रखंड सेआये लोगों का एक दूसरे से परिचय कराना था. सम्मेलन को तीन भागों में बांटा गया था. पहले भाग में उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement