23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूल रहे तार, हादसे की आशंका

झूल रहे तार, हादसे की आशंका भभुआ(नगर). शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क से कम ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के तार से हादसे की आशंका बनी हुई है. वहीं कई जगहों पर बांस के सहारे भी लोगों ने बिजली का तार खींच रखा है. कई वार्डों में लगे तार काफी जर्जर हैं. इससे आये […]

झूल रहे तार, हादसे की आशंका भभुआ(नगर). शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क से कम ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के तार से हादसे की आशंका बनी हुई है. वहीं कई जगहों पर बांस के सहारे भी लोगों ने बिजली का तार खींच रखा है. कई वार्डों में लगे तार काफी जर्जर हैं. इससे आये दिन तार टूटने की समस्या भी होती है. लोगों ने विभाग से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. छोटे वाहनों पर ओवरलोडिंग का खेल जारी भभुआ(नगर). जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न स्थानों से चलनेवाले छोटे वाहन पर ओवरलोडिंग का खेल बदस्तूर जारी है. शहर के अखलासपुर बस स्टैंड, सोनहन बस पड़ाव, जेपी चौक, रणविजय चौक, बिजली कॉलोनी के समीप से हर रोज दर्जनों मैजिक व टेंपों यात्रियों को पहुंचाती है, लेकिन इन वाहनों पर क्षमता से अधिक यहां तक कि इनके छतों पर भी यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे हैं. वहीं वाहन चालक भी अपने फायदे के लिए इस पर कोई ध्यान नहीं देते. सड़क पर फैल रहा है शहर का कचड़ाभभुआ(ग्रामीण). नगर पर्षद के अधिकारियों के उदासीन रवैये से अब शहर का कचरा सड़क पर पसारने लगा है. यह मामला सदर थाने के पास का है. यहां नगर पर्षद द्वारा तो कचरा को लोहे के डस्टबीन में रखा गया है, लेकिन प्रतिदिन कचरा का उठाव नहीं होने से कचरा सड़क तक पसर गया है. कचरा सड़क तक आ जाने के चलते वहां से गुजरनेवालों को काफी परेशानियों होती है. ज्यादा मुश्किलें तो उन लोगों को होती है, जो वहां के दुकानदार हैं. ऐसे ही शहर की नाली की सफाई नहीं करने से एकता चौक पर सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. कमोबेश रामपुर कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, पोस्टाऑफिस गली सहित शहर के सभी मुहल्लों का हाल यही है. ………………फोटो……………9. थाने के पास पसरा कचड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें