मैथिली अधिकार दिवस पर दो दिनी समारोह कल से मिथिला राज्य निर्माण को ले होगा विचार मंथनदरभंगा. संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने के उपलक्ष्य में अधिकार दिवस के रूप में इस तिथि पर समारोह आयोजन की कड़ी में इस बार दरभंगा में दो दिनी आयोजन हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के मिथिला राज्य निर्माण समिति के तत्वावधान में आगामी 22 व 23 दिसम्बर को यहां समारोह का आयोजन होगा. अखिल भारतीय मैथिली साहित्य परिषद के दिग्घी पश्चिम स्थित सभागार में इसका उद्घाटन मंगलवार को होगा. परिषद के डा. धनाकार ठाकुर भी इसमें मौजूद रहेंगे. यह सूचना देते हुए संयोजक मिथिलेश्वर झा व राजीव कर्ण ने बताया कि इसमें ‘मिथिला राज्य निर्माण में पत्र-पत्रिकाक अवदान: स्थिति ओ संभावना’ विषयक विचार गोष्ठी भी आयोजित होगी. इसमें बड़ी संख्या में मिथिला-मैथिली हित चिंतंकों के साथ ही साहित्यकारण के उपस्थित रहने की संभावाना है. उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्वाली केंद्र सरकार ने मैथिली भाषा को अष्टम अनुसूची में शामिल किया था. 22 दिसम्बर को यह उपलब्धि हासिल हुई थी. इसीलिए इसे अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है.
मैथिली अधिकार दिवस पर दो दिनी समारोह कल से
मैथिली अधिकार दिवस पर दो दिनी समारोह कल से मिथिला राज्य निर्माण को ले होगा विचार मंथनदरभंगा. संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने के उपलक्ष्य में अधिकार दिवस के रूप में इस तिथि पर समारोह आयोजन की कड़ी में इस बार दरभंगा में दो दिनी आयोजन हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement