चिटफंड कंपनियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई फोटो संख्या-1 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारचिटफंड कंपनियों के खिलाफ बिहार उपभोक्ता मंच की बैठक स्थानीय होटल के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मंच के मनोज कुमार वर्मा ने की. इस अवसर पर बिहार उपभोक्ता मंच के संरक्षक व पूर्व लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बैठक के बाद श्री कुणाल ने कहा कि प्रयाग ग्रुप द्वारा कटिहार के हजारों गरीब किसान, मजदूर, रिक्शा, ठेला, चाय-पान के दुकानदारों को झांसा देकर ठगी की गयी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल (कोलकाता) में बैठै प्रयाग ग्रुप के प्रबंधन पर राज्य सरकार कार्रवाई करे. कटिहार के अलावे पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, खगडि़या, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल आदि के भी लाखों लोगों के साथ ठगी हुई है. 2006 से 2013 के बीच चिटफंड कंपनियाें ने राज्य में पैर पसारा. प्रयाग के अलावे, शारदा, रियल स्टेट, वसुंधरा, रोजबेली आदि ने कम समय में ज्यादा पैसा देने का वायदा कर ठगी की. श्री कुणाल ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के खिलाफ बिहार उपभोक्ता मंच के बैनर तले 2014 से ही आंदोलन चलाया जा रहा है. राज्य सरकार के अवर सचिव ने पत्र प्रेषित कर मंच को सूचित किया है कि बिहार आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस महानिरीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. श्री कुणाल ने कहा कि सरकार पत्राचार नहीं चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करे. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को एक प्रतिनिधि मंडल पूर्णिया कमिश्नर से मिलेगा और 12 जनवरी को पूर्णिया आयुक्त कार्यालय के समक्ष महाधरना दिया जायेगा. बैठक का संचालन मंच पवन राम ने किया. इस अवसर पर अर्जुन सिंह, पवन पंडित, मजहरूल हक, श्याम जयसवाल, पवन राय, मिथिलेश, नवीन सिंह, उमेश सिंह, विजय सिंह कुशवाहा, मुकेश यादव, विनोद यादव, अजीत पासवान, डॉ सुशील, अजय मंडल, लाल मोहन ठाकुर, विनोद साह, चंद्रशेखर मिश्रा, लोरिक दास, अविनाश प्रसाद, विष्णु प्रसाद, निर्मल ठाकुर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई फोटो संख्या-1 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारचिटफंड कंपनियों के खिलाफ बिहार उपभोक्ता मंच की बैठक स्थानीय होटल के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मंच के मनोज कुमार वर्मा ने की. इस अवसर पर बिहार उपभोक्ता मंच के संरक्षक व पूर्व लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल मुख्य अतिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement