जीना वही जो दूसरों के काम आये संत निरंकारी मंडल द्वारा सत्संग सह रक्तदान शिविर का आयोजन 89 युनिट रक्त का हुआ संग्रह फोटो -2,3 जहानाबाद(नगर). संत निरंकारी मंडल द्वारा कसंई स्थित सत्संग स्थल पर रक्तदान शिविर सह सत्संग का आयोजन किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज महात्मा एन केपी वर्मा ने की .उन्होंने दान की महत्ता का स्पष्ट करते हुए निरंकारी परिवार द्वारा रक्तदान की इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि गुरुवचन जी महाराज के बलिदान से शुरू रक्तदान का कार्यक्रम पूरे विश्व में प्रतिदिन चल रहा है . निरंकारी परिवार विश्व का सबसे बड़ा रक्तदाता है . उन्होने कहा कि अपने लिए तो पशु-पक्षी सभी जीते हैं परंतु असल में जीना वही है जो दूसरे के लिए जीया जाये. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक कार्य के अलावा मानवीय गुण है . गुरुवचन सिंह जी की हत्या करने के बाद हत्यारा सोचा की साक्ष्य को दबा देंगे लेकिन निरंकारी परिवार इस बलिदान का बदला रक्तदान कर दिया . यूएनओ भी इस बात को तरजीह दिया कि निरंकारी परिवार ही मनुष्य को इंसान बना रहा है . इस अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों में संख्या में संत-महात्माओं ने प्रसाद ग्रहण किया . सत्संग के दौरान बाबा जी का ज्ञान भी दिया गया . इससे पूर्व प्रभातफेरी निकाली गयी जिसमें रक्तदान की महत्ता को बताया गया . सत्संग के दौरान मंच का संचालन रामभवन जी द्वारा किया गया, जबकि महात्मा चंद्रभान जी , अजय जी , मोतीलाल जी , शिवकुमार जी , शैलेंद्र जी , सुधीर जी , विंदु बहन , सुनीता बहन आदि ने आर्शीवाद प्राप्त किया . 89 युनिट रक्त का हुआ संग्रह :संत निरंकारी मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 89 युनिट रक्त का संग्रह किया गया . रक्तदान शिविर में पीएमसीएच पटना तथा सदर अस्पताल के चिकित्सक शामिल थे . दोनो अस्पतालों के कर्मियों द्वारा रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभायी गयी . इस दौरान सत्संग में भाग लेने आये महात्माओत्कीका स्वास्थ्य जांच भी की गयी तथा उन्हें दवाएं उपलब्ध करायी गयी . रक्तदान के लिए लगाये गये शिविर में आठ बेड की व्यवस्था की गयी थी .चार बेड पर सदर अस्पताल स्थित रक्त संग्रह केंद्र के कर्मी डाॅ ब्रजकुमार के दिशा-निर्देश में लोगों का रक्त संग्रह कर रहे थे, वहीं चार अन्य बेड पर पीएमसीएच से आये चिकित्सक व कर्मी रक्त संग्रह में जुटे थे . रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच के बाद उनका रक्त संग्रह किया जा रहा था .
BREAKING NEWS
जीना वही जो दूसरों के काम आये
जीना वही जो दूसरों के काम आये संत निरंकारी मंडल द्वारा सत्संग सह रक्तदान शिविर का आयोजन 89 युनिट रक्त का हुआ संग्रह फोटो -2,3 जहानाबाद(नगर). संत निरंकारी मंडल द्वारा कसंई स्थित सत्संग स्थल पर रक्तदान शिविर सह सत्संग का आयोजन किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज महात्मा एन केपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement