11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छवि धूमिल करने की साजिश : अशोक

सोनिया-राहुल को नेशनल हेराल्ड मामले में घसीटने का भाजपा पर कांग्रेस ने लगाया आरोप पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर दिया गया धरना पटना : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घसीटने व साजिश के तहत बदनाम करने के खिलाफ राज्य भर में जिला मुख्यालयों पर कांग्रेसियों ने […]

सोनिया-राहुल को नेशनल हेराल्ड मामले में घसीटने का भाजपा पर कांग्रेस ने लगाया आरोप
पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर दिया गया धरना
पटना : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घसीटने व साजिश के तहत बदनाम करने के खिलाफ राज्य भर में जिला मुख्यालयों पर कांग्रेसियों ने धरना दिया. राजधानी पटना में धरना स्थल गर्दनीबाग में तीन घंटे धरना पर बैठ कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत केंद्र की मोदी सरकार सोनिया गांधी व राहुल गांधी को फंसा रही है. उनकी बढ़ रही राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश कर रही है. चौधरी ने कहा कि केंद्र अपने रवैये में बदलाव नहीं लाती है तो कांग्रेस संघर्ष तेज करेगी. उन्होंने धरना को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों को धन्यवाद दिया.
धरना में राज्य सरकार के मंत्री डा़ मदन मोहन झा व अवधेश कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा व चन्दन बागची, विधायक अमिता भूषण, कांग्रेस बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना,विनय वर्मा, व सिद्धार्थ, पूर्व मंत्री विश्वमोहन शर्मा, कृपानाथ पाठक, राजेश राठौड़, नरेन्द्र कुमार, डा़ हरखु झा, डा़ अजय कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्र, ब्रजेष पाण्डेय, डा़ अम्बुज किशोर झा, एच के वर्मा, जया मिश्रा, विनोद कुमार सिंह यादव, सुमन कुमार मल्लिक, तारानंद सादा ,द्विवेदी सुरेंद्र, शरीफ रंगरेज, रंजीत झा, प्रो़ वीणा कर्ण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में भी धरना का आयोजन किया गया. पश्चिम चम्पारण में विधायक मदन मोहन तिवारी, किशनगंज में डा़ मो़ जावेद, कटिहार में पूनम पासवान व भोजपुर में संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में धरना दिया गया.
भाजपा कार्यालय के पीछे नेशनल हेराल्ड की है जमीन : पटना में भी नेशनल हेराल्ड की जमीन है. भाजपा कार्यालय के पीछे लगभग 22 कट्ठा जमीन नेशनल हेराल्ड की है. इस जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कांग्रेस की ओर से कई बार शिकायत की गयी. पॉश इलाके में जमीन होने के कारण इसकी काफी कीमत है.
जमीन की कीमत करोड़ों में है. उक्त जमीन पर स्थित एक शिलापट्ट पर पूर्व पीएम राजीव गांधी ने वर्ष 1987 में इसका शिलान्यास किया था. शिलापट्ट पर पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र का नाम दर्ज है. कांग्रेस सूत्र ने बताया कि कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोरा ने बिहार के पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह के समक्ष उक्त जमीन के बारे में यह मामला उठाया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात में इसकी चर्चा की थी.
लेकिन अभी तक उसका हल नहीं निकला है. वर्तमान में नीतीश सरकार में राजस्व व भूमि सुधार विभाग कांग्रेस के मंत्री डा़ मदन मोहन झा के पास है. जानकारों का कहना है कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग उस मामले को देख रहा है. कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाये जाने के खिलाफ शनिवार को पूरे राज्य में जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया.
युवा कांग्रेस ने किया पीएम का पुतला दहन
पटना. युवा कांग्रेस ने सभी जिला में भाजपा कार्यालय के समक्ष पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. राजधानी पटना में युवा कांग्रेसी काली पट्टी बांध कर पीएम नरेंद्र मोदी शर्म करो, इंदिरा, राजीव, सोनिया राहुल के सिपाही नहीं डरेंगे नारा लगाते हुए इंकम टैक्स गोलंबर से मार्च करते हुए भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचा.
वहां पटना साहिब लोकसभा के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में मंजीत आनंद साहू, दौलत इमाम, कुमार अभिषेक, रवि यादव, विशाल राजपूत, हेमंत कुमार, सौरभ कुमार सहित युवा कांग्रेसी शामिल हुए. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष के नेतृत्व में जमुई में पुतला दहन कार्यक्रम हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें