घाटशिला : डुमरिया प्रखंड की छह पंचायत केंदुआ, बांकीशोल, खैरबनी, कुमड़ाशोल, बड़ाकांजिया और खड़िदा पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना घाटशिला के जेसी हाई स्कूल में हुई. देर रात तक परिणाम आते हैं. कहीं खुशी कहीं गम का नजारा देखा गया. इस प्रखंड के जिप प्रत्याशी सातरी तापे तीसरे राउंड तक सबसे आगे चल रहे थे. वे 1700 वोट से आगे थे.
पंसस का चुनाव जीतने वाले. बड़ाकांजिया पंचायत से राणु मदिना 1522 मत लाकर जीती. दूसरे नंबर रही नियती रानी गिरी 546 मत लायी. बांकीशोल पंचायत से बांसती मुर्मू 1425 और संध्या रानी सरदार 988 मत लायी. केंदुआ पंचायत से आलादी मुर्मू 1714 मत लाकर जीती. दूसरे नंबर पर सुनीता देवगम 510 मत लायी.
वार्ड मेंबर जीतने वाले उम्मीदवार. डुमरिया प्रखंड की केंदुआ पंचायत के 1 नंबर वार्ड से भुवनेश्वर नायक, चार से जलेश्वरी पात्र, पांच से सोनामुनी मांझी, 7 से सिरफा हेंब्रम, 8 से चांद मनी हेंब्रम, 9 से भुजंग सोरेन, 10 से चिंगी पूर्ति, 11 नंबर से मालती सोरेन चुनाव जीती.