13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 सफाई कर्मियों की होगी बहाली

नगर निगम बना रहा कार्ययोजना 500 की आबादी पर होंगे एक सफाई कर्मचारी आगामी निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाने की हो रही है तैयारी पटना : कूड़ा प्वाइंटों से शत प्रतिशत कचरे का उठाव सुनिश्चित करने के लिए अब पटना नगर निगम जनसंख्या के आधार पर सफाई मजदूरों की तैनाती करने की कार्ययोजना […]

नगर निगम बना रहा कार्ययोजना
500 की आबादी पर होंगे एक सफाई कर्मचारी
आगामी निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाने की हो रही है तैयारी
पटना : कूड़ा प्वाइंटों से शत प्रतिशत कचरे का उठाव सुनिश्चित करने के लिए अब पटना नगर निगम जनसंख्या के आधार पर सफाई मजदूरों की तैनाती करने की कार्ययोजना बना रहा है. ऐसे में 500 की आबादी पर एक सफाई कर्मी की जरूरत होगी. इसके तहत निगम को 400 और सफाई मजदूरों की जरूरत होगी.
इसके लिए आगामी निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है. नगर आयुक्त ने निगम के चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर यह प्रस्ताव तैयार किया है.
फिलहाल 2937 कर्मी
नगर निगम की स्थापना वर्ष में सफाई कर्मियों की संख्या 3700 थी और निगम क्षेत्र की आबादी करीब ढाई लाख थी. वहीं 2011 की जनगणना के अनुसार निगम क्षेत्र की आबादी 16.85 लाख है. इस आबादी को कचरा फेंकने के लिए 1234 कूड़ा प्वाइंट हैं, जहां से राेजाना करीब 1100 मिट्रिक टन कचरा निकलता है. इसकी सफाई के लिए 2937 सफाई कर्मचारी हैं. इसमें 1037 नियमित और 1901 दैनिक मजदूर हैं. इस अनुपात से आज निगम में सफाईकर्मियों की संख्या काफी कम है.
सूची तैयार
वार्ड स्तर पर जनसंख्या व कार्यरत कर्मचारियों की सूची तैयार की है. इसमें प्रत्येक 500 पर एक सफाई कर्मी की तैनाती का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने पर 400 सफाई कर्मियों की जरूरत होगी.
जय सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें