13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी दुकानदार की हत्या का मुख्य आरोपित मुन्ना गिरफ्तार

बक्सर : 21 नवंबर को औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई कबाड़ी दुकानदार राधेश्याम साह और उसकी पत्नी लीला देवी और नाती अनुज कुमार पर जानलेवा हमले में साजिशकर्ता और कबाड़ी दुकानदार और मुख्य आरोपित कोरानसराय का मुन्ना ठाकुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसकी हत्या पैसे की लालच में उसके प्रतिद्वंदी कबाड़ी दुकानदार ने करा […]

बक्सर : 21 नवंबर को औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई कबाड़ी दुकानदार राधेश्याम साह और उसकी पत्नी लीला देवी और नाती अनुज कुमार पर जानलेवा हमले में साजिशकर्ता और कबाड़ी दुकानदार और मुख्य आरोपित कोरानसराय का मुन्ना ठाकुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसकी हत्या पैसे की लालच में उसके प्रतिद्वंदी कबाड़ी दुकानदार ने करा दी थी, जिसमें गंभीर हालत में राधेश्याम साह की मौत 29 नवंबर को इलाज के दौरान हो गयी थी.

जबकि उसकी पत्नी और उसका नाती अब भी बीमार और इलाज करा रही है. इस मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा था, मगर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने धनसोई थाना क्षेत्र के रहनेवाले जयप्रकाश को गिरफ्तार करने में पहली सफलता पायी, जिसके बाद मुख्य आरोपित मुन्ना ठाकुर पुलिस की पकड़ में शुक्रवार की रात आ गया.
इस संबंध में औद्योगिक थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी दी. इस कांड का चौथा अभियुक्त राजपुर का छोटे कुमार अब भी फरार है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही छोटे कुमार को भी गिरफ्त में ले लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें