17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 मिनट तक रुकी ट्रेन बोगी से छात्रों को निकाला

आरा : राजगीर से नयी दिल्ली जानेवाली 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर छेड़खानी की जानकारी दी. इसकी जानकारी मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. जैसे ही ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची आरपीएफ और जिला पुलिस के जवान बी टू […]

आरा : राजगीर से नयी दिल्ली जानेवाली 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर छेड़खानी की जानकारी दी. इसकी जानकारी मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. जैसे ही ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची आरपीएफ और जिला पुलिस के जवान बी टू तथा एस 11 में जाकर मामले की जांच की. इस दौरान 30 मिनट तक ट्रेन आरा में खड़ी रही.

बोगी में सबसे ज्यादा परीक्षा देनेवाले छात्र मिले, जिन्हें कोच से उतार दिया गया. पुलिस ने किसी तरह की छेड़खानी की घटना से इनकार किया हैं. एसएससी की परीक्षा को लेकर छात्र लखनऊ जा रहे थे. श्रमजीवी एक्सप्रेस के सभी कोच में परीक्षार्थियों का ही कब्जा था. यहां तक कि सभी आरक्षित सीटों पर छात्र कब्जा जमाये हुए थे.

–इसी में किसी महिला द्वारा छेड़खानी करने की जानकारी ट्वीट कर रेलमंत्री को दे दी गयी. इस घटना के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन आरा में रुकी रही. सभी परीक्षार्थियों को आरक्षित कोच से निकाल कर ट्रेन को रवाना किया गया.

-करीब आधे घंटे तक आरा में ट्रेन रुके रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने इस तरह की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें