बेतिया : नप के कामगार यूनियन के हड़ताली कर्मचारियों ने नप प्रशासन के उदासीन रवैया के खिलाफ शनिवार को अपन आंदोलन तेज कर दिया. आंदोलन के पहले चरण में हड़ताली कर्मचारियों ने सफाई वाहन को ही शहर में निकलने से रोक दिया. इससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.
वाहनों के वार्ड व शहर में नहीं जाने से कचरा जस के तस सड़कों पर ही पड़ा रहा. हड़ताली कर्मचारी वाहन रोकने के बाद धरना पर बैठ गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय यादव ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जब तक पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा. इधर इसी बीच नप के नोडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार नप कार्यालय पहुंचे. उन्होंने धरना दे रहे कामगार यूनियन के कर्मियों से वार्ता की और कहा कि छठा वेतनमान कर्मियों का अधिकार है उसे लागू किया जायेगा.
उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों से नप इओ विपिन कुमार के समक्ष मार्च माह तक समय मांगा. इस पर यूनियन के सचिव विनय बागी ने कहा कि जब तक लिखित अाश्वासन नहीं मिल जाता है. हड़ताल समाप्त नहीं होगा. क्योंकि अाश्वासन देते-देते इतने दिन हो गये और धरातल पर कुछ भी नहीं उतरा. नप इओ विपिन कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के शिष्टमंडल से वार्ता होगी और हड़ताल का हल भी निकाला जायेगा.