बाजार समिति में मतगणना में काफी सुस्ती दिखी- बाजार समिति के पास लगा था समर्थकाें का मेलाउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :पंचयात समिति के चुनाव की मतगणना की जानकारी लेने के लिए शनिवार काे दिन भर परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति मुख्य मार्ग पर मेला-जाम लगा रहा. सुबह छह बजे से ही प्रत्याशी अपने काउंटिंग एजेंटाें के साथ पहुंचने शुरू हाे गये थे. मतगणना शुरू हाेने के निर्धारित समय पर खासमहल चाैक से लेकर श्यामा प्रसाद कॉलेज गेट तक सड़काें पर चार पहिया-दाे पहिया वाहनाें की भरमार हाे गयी थी. समर्थकाें में एजेंटाें की संख्या अधिक दिखायी पड़ रही थी. सभी ने अपनी-अपनी कमीज पर काउंटिंग एजेंट के प्रवेश पत्र लगाये हुए थे. पंचायत वाइज काउंटिंग तय कर दिये जाने के कारण सभी अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सुबह आठ बजे से मतगणना स्थल पर काउंटिंग एजेंटाें की इंट्री शुरू की गयी. तय समय के बीस मिनट बाद मतगणना स्थल पर मतपेटिया लायी जानी शुरू हुई. दाेपहर एक बजे तक काफी मुश्किल से पहला राउंड खत्म हुआ. इसके बाद चुनाव में शामिल लाेग खाना खाने लग चले गये. काफी देर तक वे लाेग जब नहीं लाैटे ताे बार-बार माइक से एनाउसमेंट हाेने लगी. इसके बाद यह भी कहा गया कि सुस्त मतगणना काे तेज करने के लिए हर टेबुल पर एक-एक अतिरिक्त सहयाेगी प्रदान किया जा रहा है. कुल मिलाकर काफी अव्यवस्था वहां देखने काे मिली. इसकी जानकारी मिलने पर उपायुक्त डॉ अमिताभ काैशल ने वहां माैजूद अधिकारियाें से बात की. मतगणना प्रक्रिया में एडीसी सुनील कुमार, एसडीआे आलाेक कुमार, बीडीआे पारुल सिंह, सीआे मनाेज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी लगे हुए थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाजार समिति में मतगणना में काफी सुस्ती दिखी
बाजार समिति में मतगणना में काफी सुस्ती दिखी- बाजार समिति के पास लगा था समर्थकाें का मेलाउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :पंचयात समिति के चुनाव की मतगणना की जानकारी लेने के लिए शनिवार काे दिन भर परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति मुख्य मार्ग पर मेला-जाम लगा रहा. सुबह छह बजे से ही प्रत्याशी अपने काउंटिंग एजेंटाें के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement