23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु के बताये मार्ग पर चलने का संदेश

प्रभु के बताये मार्ग पर चलने का संदेशपरसुडीह में संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह19 परसुडीहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर परसुडीह स्थित संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार काे क्रिसमस मिलन समाराेह का आयाेजन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव फॉदर जॉन, प्रधानाध्यापक फादर जॉनी पीडी, उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर ललिता किंडो, भिक्षकवृंद […]

प्रभु के बताये मार्ग पर चलने का संदेशपरसुडीह में संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह19 परसुडीहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर परसुडीह स्थित संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार काे क्रिसमस मिलन समाराेह का आयाेजन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव फॉदर जॉन, प्रधानाध्यापक फादर जॉनी पीडी, उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर ललिता किंडो, भिक्षकवृंद व सभी छात्र–छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व ज्याेति रीनीवल सेंटर सुंदरनगर के रेव्ह फादर फ्रांसिस वीसी व सुपीरियर रेव्ह सिस्टर ऐन भी उपस्थित थीं. अतिथियों ने चरनी का आशीष लेकर दीप जलाया. समारोह का शुभारंभ बालक यीशु के स्वागत के साथ हुआ. छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके साथ ही फादर जॉन ने बाइबल से संदेश दिया. इसके बाद शिक्षिका रीना कुजूर, शिक्षक अनमोल गुड़िया के निर्देशन में प्रभु यीशु के जन्म की घटना को छात्र–छात्रओं ने नाट्य रूप में प्रस्तुत किया. वहीं कैरल सॉन्ग भी प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि रेव्ह फादर फ्रांसिस वीसी ने बच्चों को प्रभु के बताये मार्ग पर चलने का संदेश दिया. शिक्षिका क्रेसेंसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें