11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौआदह पहाड़ी से अज्ञात युवक का शव मिला

कटोरिया : नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र के बोंड़ा-सूइया पंचायत अंतर्गत कौआदह पहाड़ी से शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला. मृत युवक के शव से कमर के ऊपर का हिस्सा गायब है़ खोजबीन के बाद भी ऊपरी हिस्सा बरामद नहीं किया जा सका. कौआदह पहाड़ी में युवक का शव मिलने से क्षेत्र […]

कटोरिया : नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र के बोंड़ा-सूइया पंचायत अंतर्गत कौआदह पहाड़ी से शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला. मृत युवक के शव से कमर के ऊपर का हिस्सा गायब है़ खोजबीन के बाद भी ऊपरी हिस्सा बरामद नहीं किया जा सका.

कौआदह पहाड़ी में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है़ ग्रामीणों की सूचना पर सूइया ओपी अध्यक्ष राजकपुर कुशवाहा सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया़ घटनास्थल पर से चाकू, शराब की खाली बोतल, प्लास्टिक की खाली बोतल, स्टील ग्लास, महिला की चप्पल आदि सामानों को बरामद किया है़

घटनास्थल पर बरामद सामग्री इस आशंका को प्रबल कर रहा है कि घटना को अंजाम देते वक्त अपराधियों का जमघट भी लगा हो़ जिसमें किसी महिला अपराधी की भी संलिप्तता रही हो़ सूइया ओपी अध्यक्ष ने आशंका जतायी है कि उक्त युवक की कहीं अन्यत्र निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव को छिपाने की नियत से यहां लाकर फेंक दिया गया है़ मृतक के पैरों में जूता व जिंस है़ ऊपर का जैकेट भी घटनास्थल पर है, लेकिन शरीर का हिस्सा ही गायब है़

शव की पहचान मिटाने की नियत से उस पर किसी प्रकार का केमिकल डाले जाने की भी आशंका जतायी जा रही है़ क्षत-विक्षत शव होने के बावजूद उससे बदबू नहीं के बराबर आ रही थी़ पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है़ घटना के संबंध में चौकीदार उदीन अंसारी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें