आरा: मुगलसराय डिवीजन अंतर्गत आनेवाले आरा-सासाराम रेलखंड पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया. जब ट्रेन की चपेट में आकर 100 की संख्या में भेड़ कट गये. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. इस दौरान कुछ देर तक आरा-सासाराम रूट का परिचालन बाधित रहा. ट्रैक के चारों तरफ खून और मांस के लोथड़े बिखरे पड़े थे.
मिली जानकारी के अनुसार आरा-सासाराम रेल खंड पर चौराई-भेलाई गांव के समीप शनिवार को ट्रेन के चपेट में आने से इंटर सीटी एक्सप्रेस से 100 भेड़ों की मौत हो गयी. राजकीय रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक पर पड़े भेड़ों के शवों को हटवाया, तब जाकर रेलवे परिचालन शुरू हुआ. एकाएक इमरजेंसी ब्रेक लगाने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
रेल सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम मवेशी पालक भेड़ को लेकर चौराई-भेलाई गांव की ओर जा रहा था. जाने के दौरान रेलवे ट्रैक से जैसे ही भेड़ पार कर रहे थे, विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 100 भेड़ कट गये. मवेशी पालक स्थानीय थाना को सूचना दिया. मवेशी पालक ने बताया कि मेरा लगभग लाखों रुपये क्षति हुई है.