14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदगुरु के विचार भवरोग की श्रेष्ठ औषधि : वीरेश्वर उपाध्याय

सदगुरु के विचार भवरोग की श्रेष्ठ औषधि : वीरेश्वर उपाध्याय गायत्री शक्तिपीठ में दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला आरंभफोटो संख्या : 20,21 फोटो कैप्सन : मंचासीन अतिथि एवं कार्यशाला में उपस्थित. प्रतिनिधि, जमालपुरउप जोनल केंद्र गायत्री शक्तिपीठ दौलतपुर में शनिवार को दो दिवसीय बिहार प्रांतीय अर्द्ध वार्षिक कार्यशाला आरंभ हुआ. कार्यशाला के उद्घाटन शांति कुंज हरिद्वार […]

सदगुरु के विचार भवरोग की श्रेष्ठ औषधि : वीरेश्वर उपाध्याय गायत्री शक्तिपीठ में दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला आरंभफोटो संख्या : 20,21 फोटो कैप्सन : मंचासीन अतिथि एवं कार्यशाला में उपस्थित. प्रतिनिधि, जमालपुरउप जोनल केंद्र गायत्री शक्तिपीठ दौलतपुर में शनिवार को दो दिवसीय बिहार प्रांतीय अर्द्ध वार्षिक कार्यशाला आरंभ हुआ. कार्यशाला के उद्घाटन शांति कुंज हरिद्वार से पधारे संतों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया. कार्यशाला में प्रदेश के सभी 38 जिलों के सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्य वक्त शांति कुंज हरिद्वार के प्रखर चिंतक व मनीषी वीरेश्वर उपाध्याय थे. उन्होंने कहा कि सद्गुरु के विचार भव रोग की श्रेष्ठ औषधि है. ऋषि चेतना के सानिध्य से जीवन में श्रेष्ठ रूपांतरण होता है. गुरू के दीक्षित शिष्य में उपासना, अनुशासन तथा समाज सेवा उसकी सृजन शीलता को विकसित होता है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के गुरुनिष्ठ अनुयायी संघ बद्ध होकर संगठित प्रयास से अपने श्रम, समय एवं संपदा को नियोजित करें. इससे नैतिक व सांस्कृतिक रूप से उन्नत समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होगा. संगठित पुरुषार्थ से ही अनाचार, कुरीति, रुढ़ियों एवं कु-संस्कृति का उन्मूलन संभव है. अपनत्व, सकारात्मक सोच, समायोजन साधना तथा आत्म आलोचना के आधार पर विकसित व्यक्ति और समष्टि बेहतर इंसानियत, उन्नत समाज और उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगी. इससे पूर्व शांति कुंज के पूर्वी जोन के ब्रह्मदत्त पांडेय ने गुरुदेव का अंतिम संदेश अंग अवयव का पाठ किया.पूर्वी जोन प्रभारी रामयश तिवारी, प्रदीप शर्मा की विशिष्ट उपस्थिति में डॉ अरूण जायसवाल ने मंच संचालन किया. युग गायन रामजी तथा सुरेंद्र प्रसाद ने प्रस्तुत किया. स्थानीय प्रतिनिधियों ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर कामता प्रसाद साहू, विजय कुमार सिन्हा, डॉ अशोक कुमार, डॉ अरुण पंडित, ललितेश्वर प्रसाद तथा मनोज मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें