21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ?? 2.65 ??? ?? ???????? ?????

ओके::वाहनों से 2.65 लाख का जुर्माना वसूलाफ्लैग-खनन व परिवहन विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई-30 छोटे-बड़े वाहन जब्त तसवीर: 01 मेला मैदान में जब्त वाहन, 02 नेहरू चौक के पास वाहनों की लंबी कतारप्रतिनिधि, गोड्डा जिला खनन व परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये 50 से अधिक वाहनों को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार […]

ओके::वाहनों से 2.65 लाख का जुर्माना वसूलाफ्लैग-खनन व परिवहन विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई-30 छोटे-बड़े वाहन जब्त तसवीर: 01 मेला मैदान में जब्त वाहन, 02 नेहरू चौक के पास वाहनों की लंबी कतारप्रतिनिधि, गोड्डा जिला खनन व परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये 50 से अधिक वाहनों को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार जिले में वाहनों के अनियंत्रित परिचालन पर रोकथाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि जिले में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना के कारण आये दिन कई मौतें हो रही हैं. इसको लेकर ही जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों के अवैध परिचालन पर रोकथाम लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. …………………………………………….1.85 लाख का जुर्माना माइनिंग के जिम्मे, 80 हजार का जुर्माना परिवहन ने वसूलाजिला खनन विभाग द्वारा इस मामले को लेकर कुल 15 वाहनों से 1.85 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है. अवैध पत्थर तथा आवश्यकता से अधिक ढुलायी करने के मामले में जिला खनन विभाग ने हाइवा व ट्रकों से जुर्माना की राशि वसूल की. वहीं जिला परिवहन विभाग ने भी कार्रवाई करते हुये वाहनों से 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया. जुर्माना नहीं देने पर फंसे दो दर्जन से अधिक वाहनवहीं जुर्माना नहीं देने पर दो दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त वाहनों को मेला मैदान में रखा गया है. जानकारी के अनुसार इन वाहनों द्वारा किसी प्रकार का जुर्माना नहीं दिया गया है. इन वाहनों के पास गलत ढंग से माइनिंग का परिचालन किया जा रहा था. इसको लेकर कार्रवाई की गयी है. अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी व नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें