9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पैसे की सुरक्षा के लिए बरतें सावधानियां

अपने पैसे की सुरक्षा के लिए बरतें सावधानियां बैंक में ऑडियो कैसेट के माध्यम से दी जायेगी जानकारीसाइबर क्राइम व अन्य अपराध से बचाव को जिला पुलिस की पहलकल से बैंकों में बजेगा ऑडियो कैसेटफोटो. 9परिचय. बैंक भवन की तस्वीरदरभंगाअपराधियों के शिकार हो रहे बैंक उपभोक्ताओं को इससे सुरक्षित रखने के लिए जिला पुलिस नई […]

अपने पैसे की सुरक्षा के लिए बरतें सावधानियां बैंक में ऑडियो कैसेट के माध्यम से दी जायेगी जानकारीसाइबर क्राइम व अन्य अपराध से बचाव को जिला पुलिस की पहलकल से बैंकों में बजेगा ऑडियो कैसेटफोटो. 9परिचय. बैंक भवन की तस्वीरदरभंगाअपराधियों के शिकार हो रहे बैंक उपभोक्ताओं को इससे सुरक्षित रखने के लिए जिला पुलिस नई पहल कर रही है. साइबर क्राइम सहित उपभोक्ताओं के साथ होनेवाले आये दिन घटना को देखते हुए उन्हें बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा. एसएसपी अजित कु मार सत्यार्थी ने इसके लिए बैंकों में ऑडियो कैसेट को माध्यम बनाने का फैसला लिया है. एसएसपी के अनुसार जागरूकता आधारित कैसेट आगामी 21 दिसम्बर से बजने लगेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कई बैंकों को यह कैसेट उपलब्ध भी करा दिये गये हैं.कैसेट के माध्यम से किया जायेगा जागरूकसूत्रों के अनुसार बैंकों को कैसेट उपलब्ध कराया जा रहा है. बैंक में पहुंचनेवाले उपभोक्ताओं को घर से लेकर बैंक तक पैसा लाने तथा यहां से पैसा निकाल कर वापस जाने के क्रम में किन सावधानियों के बरते जाने की जरूरत है, इसकी जानकारी दी जायेगी. साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के लिए भी जागरूक किया जायेगा. बैंककर्मी बनकर फोन से जानकारी मांगने या प्रत्यक्ष मिलकर जानकारी मांगनेवालों की सच्चाई कैसे जानी जाये इसकी भी जानकारी दी जायेगी. आये दिन उपभोक्ता होते शिकारबैंको के ईद-गिर्द उपभोक्ताओं को शिकार बनानेवाले कई गिरोह सक्रिय रहते हैं. कटिहार जिले का कोढ़ा गैंग इसके लिए कुख्यात है. पैसा निकालने के बाद बड़ी ही सफाई से अपने जाल में फांसकर वे उपभोक्ताओं को लूट लेते हैं. वहीं मोबाइल पर फोन कर कभी खाता वेरिफिकेशन तो कभी एटीएम लॉक हो जाने की बात कह पूरा डाटा कस्टमर से ले लेते हैं. इसके बाद उपभोक्ता के खाते से पैसी निकासी कर लेते हैं. उल्लेखनीय है कि खासकर साइबर अपराधी नित्य आ रही नई तकनीकी का सहारा लेते हैं. लिहाजा पुलिस को इन तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. यही वजह है कि अधिकांश मामलों में पुलिस पल्ला झाड़ती नजर आती है. इसलिए एसएसपी ने इस पर नकेल कसने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने का फैसला लिया है. इसी नजरिये से यह अभियान वे शुरू कर रहे हंै. कारण खासकर साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता व जानकारी ही सबसे सशक्त माध्यम हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें