झड़प के बाद गौर में स्थिति तनावपूर्ण फोटो-32 आंसू गैस के गोले से निकलता धुआं, 33 मोरचा संभाले सशस्त्र प्रहरी के जवान, 34 पुलिस गिरफ्त में छात्र नेतामोरचा नेताओं ने की दमनात्मक कार्रवाई की निंदाआंदोलनकारियों का दावा, रोड जाम था शांतिपूर्णसीतामढ़ी/बैरगनिया. नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय का गौर शहर शनिवार को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. संविधान में अधिकार की मांग कर रहे मधेशियों पर सशस्त्र प्रहरी के जवानों ने जम कर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. पिछले 126 दिनों से चल रहा आंदोलन अरसे बाद हिंसक हुआ है. स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस प्रशासन भी आंदोलनकारियों के तेवर को लेकर जहां सशंकित हैं, वहीं आंदोलनकारियों ने आर या पार की ठाने हुए हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि मधेश क्रांति चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से जाम किया जा रहा था, जहां पुलिस ने बर्बरता की पराकाष्ठा को पार कर दिया. कई वृद्ध, बच्चे ओर महिलाओं को निशाना बनाया गया है. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा नेता पूर्व सांसद बबन सिंह के अलावा राम निवास यादव, शंभु सुप्रीम, शेख जमशैद, बाबूलाल साह, अजय कुमार गुप्ता, रामेश्वर राय यादव समेत अन्य ने बताया कि नेपाल सरकार दमनात्मक कार्रवाई कर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आंदोलन दबने वाला नहीं है. अपने अधिकार के लिए मधेशी जान लगा देंगे. नेताओं ने कहा है कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. पुलिस ने बेवजह छात्र नेता ललन यादव की गिरफ्तारी की है. शहर में अतिरिक्त बल की तैनातीउधर सशक्त आंदोलन के पहले दिन गौर समेत अन्य मार्ग पर आज बाइक भी नहीं चला. वहीं कई बाइक से तेल निकला गया तथा कुछ जलाया भी गया. सुबह से ही आंदोलनकारी सड़क पर उतर चुके थे. जगह जगह टायर जला कर रोड जाम किये हुए हैं. शहर में पूरी तरह से निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. तमाम चौक चौराहों पर गश्त बढ़ाने के साथ अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है.
झड़प के बाद गौर में स्थिति तनावपूर्ण
झड़प के बाद गौर में स्थिति तनावपूर्ण फोटो-32 आंसू गैस के गोले से निकलता धुआं, 33 मोरचा संभाले सशस्त्र प्रहरी के जवान, 34 पुलिस गिरफ्त में छात्र नेतामोरचा नेताओं ने की दमनात्मक कार्रवाई की निंदाआंदोलनकारियों का दावा, रोड जाम था शांतिपूर्णसीतामढ़ी/बैरगनिया. नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय का गौर शहर शनिवार को हिंसक झड़प में तब्दील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement