13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के अधूरे काम मार्च से पहले पूरा करें : श्रवण कुमार

मनरेगा के अधूरे काम मार्च से पहले पूरा करें : श्रवण कुमार तसवीर: आशुतोषफ्लैग: ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा और बोले, भागलपुर सहित नौ अन्य जिलों में इंदिरा आवास की पहली किश्त की नहीं आयी राशि मनरेगा में मार्च से पहले तक 57 फीसदी अधूरे काम को करना होगा […]

मनरेगा के अधूरे काम मार्च से पहले पूरा करें : श्रवण कुमार तसवीर: आशुतोषफ्लैग: ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा और बोले, भागलपुर सहित नौ अन्य जिलों में इंदिरा आवास की पहली किश्त की नहीं आयी राशि मनरेगा में मार्च से पहले तक 57 फीसदी अधूरे काम को करना होगा पूरा मनरेगा में धीमी रफ्तार वाले प्रखंड की अलग से बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिले में मनरेगा के तहत 43 फीसदी ही काम हुआ है और मार्च से पहले तक 57 फीसदी अधूरे काम को पूरा करना है. जिन प्रखंडों में मनरेगा की रफ्तार धीमी है, उनकी अलग से बैठक करके समीक्षा होगी. फरवरी में होने वाली समीक्षा बैठक तक इनके काम में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित पदाधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले भी विभागीय वरीय पदाधिकारी लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें. श्री कुमार शनिवार को डीआरडीए सभागार में इंदिरा आवास, मनरेगा व जीविका संबंधी योजना की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के दिये गये लक्ष्य को मार्च से पहले पूरा कर लिया जायेगा. जिले के गोपालपुर, नारायणपुर, खरीक, सबौर, गोराडीह व शाहकुंड में स्कीम की स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण पूरे जिले की उपलब्धि कम है. उन्होंने कहा कि डीडीसी उक्त सभी प्रखंड के मनरेगा स्कीम की अलग से बैठक करके समीक्षा करेंगे. इस दौरान लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी. इस अवसर पर मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा, डीडीसी अमित कुमार, डीआरडीए निदेशक संजय शर्मा सहित बीडीओ आदि उपस्थित थे. इंदिरा आवास में भागलपुर सहित नौ जिलों के पहली किश्त का फंड रुका इंदिरा आवास के मामले में श्री कुमार ने बताया कि वर्ष 2015-16 में 8304 के दिये लक्ष्य की तुलना में 8300 परिवार को चिह्नित कर लिया गया है. मगर भागलपुर सहित जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीवान, वैशाली, अरवल, किशनगंज और मुधबनी की इंदिरा आवास की पहली किश्त की राशि जारी नहीं हुई है. इस बारे में केंद्र से लगातार संवाद हो रहा है. जैसे ही राशि आ जायेगी, सभी परिवार के सीधे खाता में राशि भेज दी जायेगी. जीविका का काम भी संतोषजनक ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जिले में जीविका का काम भी संतोषजनक है. 242 पंचायत में 10833 स्वयं सहायता समूह बनाया जा चुका है और मार्च माह तक और 2800 समूह गठन कर लिया जायेगा. सभी गठित समूह को एक करोड़ 93 लाख रुपया दिया जा चुका है. 170 बच्चों को ट्रेनिंग देते हुए 35 लोग रोजगार पा चुके हैं. उन्होंने कहा कि 386 समूह ने बैंक से प्रथम किश्त ले चुके हैं. उन्होंने अपना कार्य शुरू कर दिया है. जीविका के तहत 12882 दीदी को इंश्योरेंस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है. स्कीम के तहत मौत होने पर 30000 रुपये की राशि और अन्य दुर्घटना होने की स्थिति में अलग-अलग राशि देने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि जिले में 11 वीं व 12 वीं के 450 बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल रहा है. ग्रामीण हाट के लिए नाथनगर में आया पैसाश्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण हाट के लिए नाथनगर के लिए पैसा आ गया है, जहां अगले 15 दिनों के भीतर काम शुरू हो जायेगा. खरीक व पीरपैंती के लिए भी जल्द पैसा दे देंगे. ग्रामीण हाट में बनी दुकान में स्वयं सहायता समूह की उत्पादित वस्तु बेचे जाने की प्राथमिकता होगी. इसके अलावा दुकानदार अन्य चीज भी बेच सकेगा. ग्रामीण हाट में 14 दुकानें बनायी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें