11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किये कई मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किये कई मॉडलफोटो- 23परिचय- विज्ञान प्रदर्शनी मेंं भाग लेते बच्चेसदर, दरभंगा : डीसीएस बंगलागढ में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं आंनद मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शन में बच्चों ने एक से एक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अग्नि 5 , सुनामी, हाइड्रोलिक […]

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किये कई मॉडलफोटो- 23परिचय- विज्ञान प्रदर्शनी मेंं भाग लेते बच्चेसदर, दरभंगा : डीसीएस बंगलागढ में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं आंनद मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शन में बच्चों ने एक से एक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अग्नि 5 , सुनामी, हाइड्रोलिक रोबोट आदि आकर्षण का केंद्र रहा. निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया. पुरस्कृ त प्रतिभागियों में माध्यमिक खड के शुभम कुमार को प्रथम एवं सौरभ कुमार को द्वितीय स्थान मिला. इसी तरह प्राथमिक खंड के रंजन कुमार को प्रथम व कुंदन ठाकुर को द्वितीय स्थान मिला. ऑर्ट एवं क्राफ्ट में अलकमा सरवर प्रथम एवं कुुंदन कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. इससे पूर्व हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी सहित मंचासीन अतिथियोें ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर श्री गामी ने कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों की अभिरुची, लगन एवं परिश्रम को दर्शाता है. विशिष्ट अतिथि के रुप में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक एमएनए बेग ने कहा कि इससे बच्चों में प्रतिभाकी निखार आता है. प्राचार्य एके कश्यप ने अपने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का आयोजन बच्चों में ज्ञानवर्द्धन, अनुसंधान प्रवृति व व्यवसायी करण के रु परेखा को दर्शाती है. मौके पर स्कूल के संस्थापक आचार्य सुदर्शन, न्यासी आरपी सिंह व प्रबंध न्यासी डा. कु मार अरुणोदय ने भी बच्चों को अपना संदेश सुनाया. इस अवसर पर एमआरएम के डा. एलके कर्ण, लनामिवि के कल्याणी पांडेय, डा. आरएन खर्गा, पीसी मिश्रा आदि उपस्थित थे. कार्यालय का संचालन बीएन झा एवं धन्यवाद ज्ञापन कैलाश शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें