25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान और स्तुति बने मस्टिर एंड मिस मिरर

सलमान और स्तुति बने मिस्टर एंड मिस मिररलाइफ रिपोर्टर पटना धमाकेदार म्यूजिक के साथ लोग कैट वॉक कर रहे थे. जैसे-जैसे म्यूजिक का साउंड तेज हो रहा था, यहां प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही थी. शोर-शराबे के बीच यह धमाकेदार कार्यक्रम भारतीय मंडपम में देखने को मिला. यहां शनिवार को […]

सलमान और स्तुति बने मिस्टर एंड मिस मिररलाइफ रिपोर्टर पटना धमाकेदार म्यूजिक के साथ लोग कैट वॉक कर रहे थे. जैसे-जैसे म्यूजिक का साउंड तेज हो रहा था, यहां प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही थी. शोर-शराबे के बीच यह धमाकेदार कार्यक्रम भारतीय मंडपम में देखने को मिला. यहां शनिवार को आरपीसी एंटरटेनमेंट द्वारा मिस्टर एंड मिस मिरर का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई प्रतिभागियों ने मॉडल के लुक में खुद को ढाल रखा था. यहां सभी प्रतिभागियों ने रैंप वॉक कर लोगों का दिल जीत लिया. यहां लड़कों में रितेश गुप्ता, सलमान, विष्णु, रिषी कुमार, संदेश कुमार, कुणाल मिश्रा ने अपना जलवा बिखेरा. वहीं लड़कियों में दिव्या, श्वेता, अर्चना, सोनी और स्तुति ने स्टाइल और फैशन दिखा कर भरपूर तालियां बटोरी. दिखा डांस का जलवाइस कार्यक्रम में और मनोरंजन लाने के लिए यहां कई कलाकारों ने दमदार डांस दिखा कर सभी को झुमा दिया. इस दौरान मंच पर सोफिया और हनी ने सून साथिया…,पर अपनी डांस प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया. वहीं सत्या और हिमांशु ने ये जमी रूक जाये आसमां थम जाये…,अभी मुझमें कहीं बाकी है थोड़ी सी जिंदगी…, जैसे रिमिक्स गाने पर अपनी प्रस्तुति पेश किया. इस दौरान यहां पिछले साल की मिस मिरर गिताजंली मौजूद थी, जिन्होंने लोगों को हंसी बन गये हो…, खुशी बन गये हो…जैसे गाने गा कर मन मोह लिया. साथ ही उन्होंने लोगों की मांग पर आरपीसी के साथ मोहे रंग दे गेरुआ गाने पर डांस दिखा कर लोगों खरे होने पर मजबूर कर दिया. लंबे समय तक यहां डांस, मॉडलिंग का सिलसिला चलते रहा. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों की सभी प्रस्तुति को बारिकी से देखते हुए सलमान और स्तुति को मिस्टर एंड मिस मिरर घोषित कर उन्हें सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें