9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ??? ???? ????? ?? ????

नहीं थम रहा बाइक चोरों का आतंकअलग-अलग घटना में फिर हुई दो बाइक की चोरीसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की कोई तरकीब बाइक चोरों के आगे कम नहीं कर पा रही है. चोरी की शिकायत मिलते ही अगर पुलिस उस इलाके में सक्रियता […]

नहीं थम रहा बाइक चोरों का आतंकअलग-अलग घटना में फिर हुई दो बाइक की चोरीसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की कोई तरकीब बाइक चोरों के आगे कम नहीं कर पा रही है. चोरी की शिकायत मिलते ही अगर पुलिस उस इलाके में सक्रियता बढ़ाती है तो चोर दूसरे इलाके में वारदात को अंजाम देता है. चोरों ने फिर नगर क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से दो बाइक की चोरी कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना में चोरों ने तिवारी चौक के समीप निवासी लक्ष्मीकांत राउत की साइन बाइक (जेएच 15 जे 2748) भारती होटल बरगाछ के समीप से उड़ा ली. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है. उक्त स्थल पर उसने हैंडिल लॉक कर बाइक पार्किंग की थी और बाजार गये. महज आधे घंटे में लौटा तो उक्त स्थल से बाइक गायब पाया. खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में शिकायत दी. उधर, दूसरे मामले में बिलासी टाउन से भी एक बाइक (डीएल 7 एसएक्यू 6360) गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में भी संबंधित बाइक मालिक ने थाने में शिकायत दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.अब लोग डरने लगे हैं कहीं बाइक खड़ी करने मेंअब शहर में लोग बाइक खड़ी कर कहीं जाना सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं. ऐसे में अब लोग या तो किसी को साथ लेकर बाजार आयें या बाइक में अतिरिक्त लॉक लगायें. पुलिस बार-बार लोगों से बाइक में अतिरिक्त लॉक लगाने की अपील कर रही है ताकि बाइक चोरी के मामले में थोड़ी अंकुश लग सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें