वर्चस्व की लड़ाई को ले इंट्री माफिया के दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक घायल फोटो 19 केएसएन 1सदर अस्पताल में भरती घायल सईदुर्रहमान एनएच 31, एनएच 327 ई में इंट्री माफियाओं का तांडव जारीबिहार और बंगाल की सीमा पर इंट्री माफियाओं का लगता है मजमाइंट्री माफियाओं के कई गुट होने से वर्चस्व की लड़ाई तेजप्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय कैलटैक्स चौक स्थित ऊपरी पुल पर शुक्रवार देर रात्रि इंट्री माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई को ले गोलीबारी हुई. गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के उपरांत दूसरे पक्ष के लोग घटनास्थल से फरार हो जाने में सफल रहे, जबकि घायल पक्ष के लोगों ने अपने साथी को फौरन इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां से चिकित्सकों ने घायल सईदुर्रहमान 35 वर्ष पिता हाजी जमीरूद्दीन इकरचला पांजीपाड़ी निवासी को प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बेहतर इलाज के लिए एमजीएम कॉलेज रेफर कर दिया. गोली सईदुर्रहमान के कंधे को चीरती हुई उनके सीने के निकट फंस गयी है. उनका साथी फिरोज आलम ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए इसे इंट्री माफियाओं के बीच उपजे वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा बताया.क्या कहना है किशनगंज पुलिस का किशनगंज पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के इकरचला के निकट लूटपाट के इरादे से अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी के क्रम में सईदुर्र घायल हो गया था. बहरहाल सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती सईदुर्रहमान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. शनिवार दोपहर कठिन शल्य चिकित्सा के उपरांत चिकित्सकों ने गोली को बाहर निकाल दिया था परंतु सईदुर्र की हालत गंभीर बनी हुई है.क्या कहते हैं उत्तर दिनाजपुर एसपी इस संबंध में पूछे जाने पर उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने कहा कि इंट्री माफियाओं को किसी कीमत पर बंगाल की सीमा में फन उठाने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्वालपोखर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा बहुत जल्द घटना का भी खुलासा कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
वर्चस्व की लड़ाई को ले
वर्चस्व की लड़ाई को ले इंट्री माफिया के दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक घायल फोटो 19 केएसएन 1सदर अस्पताल में भरती घायल सईदुर्रहमान एनएच 31, एनएच 327 ई में इंट्री माफियाओं का तांडव जारीबिहार और बंगाल की सीमा पर इंट्री माफियाओं का लगता है मजमाइंट्री माफियाओं के कई गुट होने से वर्चस्व की लड़ाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement