सितार वादन में रिचा को मिला पहला स्थान दरभंगा में आयोजित राज्य युवा महोत्सव में तीन युवाओं ने राज्य में लहराया परचम कोन्हवां गांव की बेटी ने राज्य महोत्सव में बनाया मुकाम डीएम ने कलाकारों को दी शुभकामना गोपालगंज. दरभंगा में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में गोपालगंज के तीन कलाकारों ने गोपालगंज का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत राज्य में परचम लहराया है. सदर प्रखंड के कोन्हवां गांव की रहनेवाली रिचा कुमारी सितार वादन में पहला स्थान पाकर बिहार चैंपियन चुनी गयी है, जबकि मशानथाना गांव के रहनेवाले मोतीलाल भास्कर को लोक कथा मे बिहार में दूसरा स्थान मिला है. वायलन में भी गोपालगंज के युवा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. युवा कलाकारों की सफलता पर गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा को मौका मिला है. युवा महोत्सव में ऐसे ही कलाकारों की प्रतिभा को सम्मान मिलना चाहिए. बता दे कि युवा महोत्सव के लिए गोपालगंज से शिक्षा विभाग के पीओ कपिलदेव तिवारी, भैरवी संगीत महाविद्यालय विनोद कुमार के नेतृत्व में युवा कलाकारों की टीम दरभंगा राज्यस्तरीय महोत्सव में गयी थी.
BREAKING NEWS
सितार वादन में रिचा को मिला पहला स्थान
सितार वादन में रिचा को मिला पहला स्थान दरभंगा में आयोजित राज्य युवा महोत्सव में तीन युवाओं ने राज्य में लहराया परचम कोन्हवां गांव की बेटी ने राज्य महोत्सव में बनाया मुकाम डीएम ने कलाकारों को दी शुभकामना गोपालगंज. दरभंगा में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में गोपालगंज के तीन कलाकारों ने गोपालगंज का सम्मान बढ़ाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement