छातापुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर-नरपतगंज पक्की सड़क में कटहरा गांव के समीप शनिवार को यात्रियों को ले जा रहे एक ऑटो के पलट जाने से उस पर सवार चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है.
घटना के बाद चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने ऑटो को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी. पर, सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बीआर38एफ/ 8211 नंबर का ऑटो मकुरजा हाट से तकरीबन दर्जन भर से अधिक यात्रियों को लेकर नरपतगंज की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में कटहरा के समीप सड़क पार कर रहे एक कुत्ते को बचाने के क्रम में चालक ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में ऑटो पर सवार वार्ड नंबर चार निवासी नौशाद शाह के चार वर्षीय पुत्र मो शमशेर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग जख्मी हो गये.
बालक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने ऑटो को मामूली रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बावजूद कई घंटे बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश था.