8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूगोल बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा: कुलपति

भूगोल बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा: कुलपति फोटो- 1 से 22 तक फोटो- कैप्शन भेज दिये है बीएनएमयू: विवि परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन- सेमिनार में देश भर के प्रख्यात विद्वानों ने लिया भागप्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में शनिवार को बिहार झारखंड भूगोल एसोसिएशन का 17 […]

भूगोल बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा: कुलपति फोटो- 1 से 22 तक फोटो- कैप्शन भेज दिये है बीएनएमयू: विवि परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन- सेमिनार में देश भर के प्रख्यात विद्वानों ने लिया भागप्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में शनिवार को बिहार झारखंड भूगोल एसोसिएशन का 17 वां अधिवेशन आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो डा विनोद कुमार, प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा, मगध विवि के कुलपति प्रो डा मो इश्तियाक एवं नालंदा खुला विवि के कुलपति प्रो डा रास भारती प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. नदी व घाटियों के परिवर्तन के आयाम विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते कुलपति डा विनोद कुमार ने कहा कि भारत की नदियों के विशिष्ट लक्षण लंबी विकास प्रक्रिया के फलस्वरूप विकसित हुए है तथा भारत की नदियों को जोड़ने की प्रक्रिया भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत गति प्रदान कर सकती है. अगर हम भारतीय नदी तंत्र को दर्शाते हैं, तो यह मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित है, पहला हिमालय की नदियां और प्रायद्विपीय नदियां. भारत की विशालता तथा भौतिक विभिन्नता के कारण यहां बाढ़ आती है. कोसी क्षेत्र प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हो कर आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा है. परंतु यहां कई ऐतिहासिक धरोहर है. कोसी की विभीषिका को कैसे रोका जाये इस पर चिंतन करने की जरूरत है. कुलपति ने कहा कि भूगोल काफी महत्वपूर्ण विषय है, इसे पढ़ना चाहिए, क्योंकि भूगोल आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा . सेमिनार को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विवि कोसी के मध्य में स्थित है. यहां कोसी के बाढ़ व कटाव से सड़क के अलावा अन्य संसाधनों की भारी क्षति होती है. वर्ष 2008 में आयी कोसी की प्रलयंकारी बाढ़ इसका ज्वलंत उदाहरण है. इस अवसर पर अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष डाॅ संतोष मांझी, बीएन मंडल विवि के कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह, कुलानुशासक डाॅ बीएन विवेका, परीक्षा नियंत्रक डाॅ नवीन कुमार, सीसीडीसी डाॅ जेएन राय,कॉलेज निरीक्षक डाॅ शैलेंद्र कुमार, पटना विवि पटना के पूर्व कुलपति डाॅ एल एन राम, बिहार झारखंड भूगोल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डाॅ राना प्रताप, डाॅ कमला प्रसाद, भूगोल विभाग के वरीय शिक्षक डाॅ गणेश प्रसाद ने सेमिनार को संबोधित किया. इससे पहले सेमिनार के संयोजक व विभागाध्यक्ष डा भागवत प्रसाद एवं डा शिव मुनी प्रसाद ने अतिथियों का मंच पर स्वागत किया. सेमिनार कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार झारखंड भूगोल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा सुधीर अधिकारी ने की. वहीं संचालन व धन्यवाद ज्ञापन भूगोल के डा शिव मुनी यादव ने किया. इस दौरान व्यवस्था की कमान मनो विज्ञान विभाग के वरीय शिक्षक डा आइ एम रहमान संभाल रहे थे. विवि परिसर में भूगोल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देश भर के प्रख्यात विद्वानों सहित विभिन्न विवि के सैकड़ों शोधार्थी ने भाग लिया. इस सेमिनार में बिहार एवं झारखंड के भूगोलविदों का जमघट देखा गया. सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर के भूगोल के विद्वान एवं शिक्षकों ने नदी घाटी की अन्य समस्याओं के साथ साथ विशेष कर कोसी के प्राकृतिक आपदा के समाधान को लेकर सुझाव दिया. शिक्षाविदों ने राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन को बीएनएमयू के लिए गौरवशाली पल बताया. — विभिन्न विवि के शिक्षक व छात्रों का लगा जमावड़ा भूगोल विभाग द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में भाग लेने शिक्षकों का आना शुक्रवार के शाम से शुरू हो गया था. वहीं देश के कोने कोने से शोधार्थी भी शनिवार की सुबह बीएन मंडल परिसर पहुंच गये थे. हालांकि जानकारी के अभाव में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन सूचना मिलते ही ठहराव स्थल की और शोधार्थी व शिक्षक कूच कर गये. इस दौरान विभागाध्यक्ष के अलावा विभाग के सभी शिक्षक एवं कर्मी सेमिनार के सफल आयोजन को लेकर सजग दिखे. सेमिनार के दूसरे दिन विभिन्न विवि के भूगोल के प्रख्यात विद्वान सेमिनार में शिरकत कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें