मोहनिया में 224 लोगों को मिलेंगे शौचालय के रुपये प्रथम चरण में 15 लाभार्थियों के खाते में भेजी गयी राशि प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) अब नगर पंचायत में रहने वाले वैसे लोग जिनके घरों में शौचालय नहीं है, उनकी समस्या जल्द ही दूर होगी. राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन योजना के तहत नगर पंचायत के ऐसे सभी घरों में शौचालय का निर्माण होगा, जहां शौचालय नहीं है. नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम वोस्की ने बताया कि शनिवार को प्रथम चरण में 15 लाभार्थियों का चयन कर उनके खातों में शौचालय निर्माण के प्रथम किस्त के 75 सौ रुपये भेजे गये है. शेष 45 सौ रुपये प्रति लाभार्थी निर्माण कार्यपूर्ण होने पर भेजे जायेंगे. इस तरह प्रत्येक लाभार्थी को दो किस्तों में कुल 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए दिये जायेंगे. शौचालय निर्माण के लिए पूर्व में ही लोगों से आवेदन लिये गये थे. इसमें 510 लोगों ने आवेदन दिया था. नगर पंचायत के खाते में अभी 224 लाभार्थियों के लिए शौचालय निर्माण की राशि उपलब्ध है. लाभार्थियों का चयन कर उनके खातों में रुपये भेजे जायेंगे. शेष 224 लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि भेजी जायेगी. करीब छह माह के अंदर नगर पंचायत में रहनेवाले सभी वैसे लोग जिनके घरों में शौचालय नहीं है, उनके घरों में केंद्र प्रायोजित इस योजना के अंतर्गत शौचालय का निर्माण करवा दिया जायेगा. फोटो:-10.शौचालय का पासबुक देते नगर पंचायत अध्यक्ष
BREAKING NEWS
मोहनिया में 224 लोगों को मिलेंगे शौचालय के रुपये
मोहनिया में 224 लोगों को मिलेंगे शौचालय के रुपये प्रथम चरण में 15 लाभार्थियों के खाते में भेजी गयी राशि प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) अब नगर पंचायत में रहने वाले वैसे लोग जिनके घरों में शौचालय नहीं है, उनकी समस्या जल्द ही दूर होगी. राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन योजना के तहत नगर पंचायत के ऐसे सभी घरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement