8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट को लेकर मामला दर्ज

मारपीट को लेकर मामला दर्ज — इस फाइल में चार खबर है — प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा, मधेपुराग्वालपाड़ा थाना में अलग – अलग दो मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि अरार ओपी में आवेदन देकर जयराम पड़सी निवासी संजय कुमार ने गांव के ही धनंजय कुमार एवं रमण […]

मारपीट को लेकर मामला दर्ज — इस फाइल में चार खबर है — प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा, मधेपुराग्वालपाड़ा थाना में अलग – अलग दो मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि अरार ओपी में आवेदन देकर जयराम पड़सी निवासी संजय कुमार ने गांव के ही धनंजय कुमार एवं रमण कुमार पर अपने साथ साथ अपनी पत्नी पर मारपीट कर जख्मी करने एवं जेवरात छीनने का आरोप का लगाया है. साथ ही पड़सी के ही धनंजय कुमार ने भी संजय कुमार पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया हुए अरार ओपी में आवदेन दिया है. ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार के द्वारा भेजे गये आवेदन के आधर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष बताया कि दोनों का प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. ———————-आंगनबाड़ी केंद्रों पर आम सभा कर की गयी समीक्षा फोटो – मधेपुरा 20कैप्शन – आम सभा में उपस्थित सेविका एवं अन्य प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा, मधेपुराप्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण लिए वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा में पोषक क्षेत्र में छह महीने के दौरान किये गये कार्यों की समीक्षा की गई तथा पंजियों का अवलोकन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 16 पासवान टोला टिक्कर शाहपुर केंद्र पर सेविका काजल कुमारी की उपस्थिति मे आम सभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य माया देवी ने किया. मौके पर ग्रामीण महाकांत झा, महेंद्र पासवान, उत्तम पौद्दार, फेकन पासवान, गायत्री देवी, प्रमिला देवी, गौनर झा के अलावे किशोरी ममता कुमारी, सपना, गुडि़या कुमारी आदि उपस्थित थी. वही दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केंद्र चार उत्तरी हरिजन टोला नोहर मे वार्ड सदस्य मनोज राम की अध्यक्षता मे आम सभा आयोजित की गई. जिसमें सेविका ममता झा, सहायिका वंदना देवी, आशा संजू देवी, उद्दीपीका रेणु कुमारी के अलावे ग्रामीण दीपन यादव, ध्रुव कुमार, पंकज ठाकुर, सुनीता देवी, हीरा देवी, संजू देवी आदि ग्रामीण उपस्थिति थे. आम सभा मे पोषक क्षेत्र मे किये गये कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही पूर्व की कमेटी को विघटित करने का भी निर्णय लिया गया. वही प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण के लिये किये जा रहे आम सभा का औचक निरीक्षण सीडीपीओ दर्शना कुमारी, एलएस रुखसाना कुमारी, मीताली कुमारी, रीता एवं नवनीत सिन्हा निगरानी करते देखे गये. ——————-प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. बंध्याकरण शिविर में 40 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन पटना से आये डॉक्टर अरती सिंह एवं रविंद्र कुमार एवं पूर्णिया से आये एएनएम ममता कुमारी एवं पूनम कुमारी के द्वारा किया गया. मौके पर बीएचएम नाजीर हुसैन, अनिल राम उपस्थित थे. इस आशय की जानकारी बीएचएम ने दी. ———–ठंड से एक मौत प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज, मधेपुरा अखबार विक्रेता कुमार के पिता 55 वर्षीय भोला साह की मौत गुरूवार की रात ठंड के कारण हो गयी. मृतक के परिजन के यहां मुखिया शरदा देवी, समाज सेवी बाल किशोर गुप्ता वार्ड सदस्य अजय मेहता, पंसस अजय कुमार मंडल, सरपंच गौरी शंकर मंडल, विनोद कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें