शिलापट्ट से गायब हुआ स्वतंत्रता सेनानी का नाम, किसी की नहीं पड़ रही नजर फोटो:::::20परिचय : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी का शिलापट्टबिरौल . अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में मर मिटने वाले शहीद हुए कई स्वतंत्रता सेनानी का नाम प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थापित स्मारक शिलापट से मिट गया है. जबकि इस स्थल के करीब प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि काफिले के साथ गुजरते हैं. बावजूद किसी की नजर इस शिलापट पर नहीं पड़ती. मालूम हो कि इस प्रखंड क्षेत्र में 15 स्वतंत्रता सेनानी थे. इनमें से अब एक मात्र चन्देश्वर सिंह नामक स्वतंत्रता सेनानी रह गये हैं. यह कैसी विडंबना है कि प्रखंड परिसर में स्थापित शिलापट से जिन स्वतंत्रता सेनानी के नाम मिट गए है उनकी सूची प्रखंड प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है. इतना ही नहीं शिलापट पर एक स्वतंत्रता सेनानी का नाम दो जगहों पर अंकित है. ऐसी भूल पर आज तक किसी की नजर नहीं पड़ी. जबकि इस स्थल पर प्रत्येक 15 अगस्त व 26 जनवरी के दिन पदाधिकारी से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि इनके नाम से पुष्पांजली अर्पित करते हैं. स्वतंत्रता सैनानी विन्देश्वरी सिंह के पुत्र राज कुमार सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसे देखना व सुरक्षित रखना प्रशासन की जिम्मेवारी है. स्वतंत्रता सेनानी महावीर साह के उतराधिकारी बजरंग साह ने बताया कि उक्त शिलापट पर इनके पिताजी का नाम अंकित नहीं रहना दुर्भाग्यपूर्ण है. आखिर किस स्याही से इन लोगों का नाम लिखा गया था जो मिट गया है. समाजसेवी सीमा निषाद ने बताया कि प्रखंड अर्न्तगत सभी स्वतंत्रता सेनानी की याद में हर वर्ष एक कार्यक्रम होना चाहिए. जिससे उनकी याद लोगों की जुवान पर हमेशा रह सके. वाणा सिंह ने बताया कि यह प्रशासन की अनदेखी है. शिलापट पर मिटा स्वतंत्रता सेनानी के नाम को अविलंब अंकित होना चाहिए. एसडीओ मो शफीक ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से संचिका मंगाकर मिटे हुए नाम को जल्द ही लिखा जायेगा.
BREAKING NEWS
शिलापट्ट से गायब हुआ स्वतंत्रता सेनानी का नाम, किसी की नहीं पड़ रही नजर
शिलापट्ट से गायब हुआ स्वतंत्रता सेनानी का नाम, किसी की नहीं पड़ रही नजर फोटो:::::20परिचय : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी का शिलापट्टबिरौल . अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में मर मिटने वाले शहीद हुए कई स्वतंत्रता सेनानी का नाम प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थापित स्मारक शिलापट से मिट गया है. जबकि इस स्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement