दरौंदा के आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण दरौंदा़ समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के तहत दरौंदा के142 आंगनबाड़ी केंद्रोें पर शनिवार को गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से सिरसांव पंचायत के केंद्र संख्या 57 व बगौरा पंचायत के 85 के पोषक क्षेत्र की ग्रामीण जनता तथा अंकेक्षण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ़ महिला पर्यवेक्षिका अलका रंजन एवं आरती कुमारी ने उपस्थित लोगों से केंद्र संचाल, केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं, पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा केंद्र पर पंजियों के सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी़ मौके पर वार्ड सदस्य डा. जीतन प्रसाद, सेविका अनिता देवी, सहायिका जहान आरा खातुन तथा आशा कार्यकर्ता सीमा कुमारी मौजूद थीं. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 पर वार्ड सदस्य काषीनाथ प्रसाद, सेविका कुमारी कंचन, सहायिका सीमा कुमारी, आशा निर्मला श्रीवास्तव, अध्यक्ष उतम पाठक, सदस्य सुदर्शन मिश्र, पूनम देवी, पुनिता देवी, गुडि़या देवी, ज्ञान्ती देवी, कुंती देवी, रेनू देवी आदि महिलाएं मौजूद थीं़ जबकि सीडीपीओ सुनीता ने हो रहे सामाजिक अंकेक्षण का निरीक्षण किया तथा कई दिशा-निर्देश दिये़आठ महिलाओं का हुआ बंध्याकरणदरौंदा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आठ महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया़ शिविर में ऑपेरशन के लिए तैनात डॉ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, श्रीनिवास सिंह एवं एएनएम सोनामती देवी, कांती देवी, मिश्री लाल यादव एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा महिलाओं स्वास्थ्य जांच करने के बाद बंध्याकरण किया गया़ तथा प्रत्येक महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रूपये दिए गये़
दरौंदा के आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण
दरौंदा के आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण दरौंदा़ समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के तहत दरौंदा के142 आंगनबाड़ी केंद्रोें पर शनिवार को गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से सिरसांव पंचायत के केंद्र संख्या 57 व बगौरा पंचायत के 85 के पोषक क्षेत्र की ग्रामीण जनता तथा अंकेक्षण समिति के सदस्यों की उपस्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement