11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

— न्यूज इन नंबर —-

— न्यूज इन नंबर —-राज्य में किसानों को कर्ज देने में बैंक नहीं लेते रुचिसंवाददाता, पटनाराज्य के सभी निजी और सरकारी बैंक किसानों को कर्ज देने में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. इस कारण कृषि योजनाओं को गति नहीं मिल रही है. राज्य के किसानों को खेती-किसानी करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता […]

— न्यूज इन नंबर —-राज्य में किसानों को कर्ज देने में बैंक नहीं लेते रुचिसंवाददाता, पटनाराज्य के सभी निजी और सरकारी बैंक किसानों को कर्ज देने में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. इस कारण कृषि योजनाओं को गति नहीं मिल रही है. राज्य के किसानों को खेती-किसानी करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. खासकर कृषि यंत्रों की खरीद में बैंक की तरफ से समय पर उचित मदद नहीं मिलने के कारण इन्हें बेहद समस्या का सामना करना पड़ता है. किसानों को क्रेडिट देने में बैंकों की यह उदासीनता पिछले 10 साल से जारी है. काफी प्रयास के बाद भी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) देने में औसतन 70 फीसदी से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं हो रहा है. केसीसी का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम प्रखंड स्तरीय ऋण शिविर लगाने के लिए बैंकों की सहभागिता करने का आदेश वित्त विभाग ने दिया है. बावजूद इसके इस तरह के मेलों में बैंकों की उपस्थिति काफी कम होती है. कई सुदूर इलाकों के मेलों में बैंक मौजूद ही नहीं होते हैं. केसीसी को रिन्यू कराने में भी बैंक रुचि नहीं लेते हैं. इस वर्ष बांटे गये इतने क्रेडिट कार्डवर्ष®टारगेट®उपलब्धि®प्रतिशत2005-06®566571®318603® 56.222006-07®600000® 399380® 66.562007-08®688000®466540®67.812008-09®1500000®896990®77.452009-10®1500000® 1339539®83.02010-11®2000000®1402830® 69.062011-12®1500000®818890®54.592012-13®1500000®863822®57.592013-14®1500000®1074090®71.612014-15®1500000®995268® 66.35

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें