सिडनी : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि आईसीसी को खिलाडियों को ‘क्लब बनाम देश’ के संकट से बचाना होगा जिसने मौजूदा वेस्टइंडीज-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला के लिए मजाक बनने का खतरा पैदा कर दिया है.आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्राथमिकता होना चाहिए.
” उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई में कई खिलाडी हैं जिन्हें टेस्ट टीम में होना चाहिए था. मुझे लगता है कि यह खेल और टेस्ट क्रिकेट के लिए निराशाजनक है.” क्लार्क ने कहा, ‘‘मैं इसे बदलते हुए देखना चाहता हूं. यह आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर करता है कि वे इसे प्रभावी बनाने का प्रयास करें.”