Advertisement
गरीबों के मसीहा थे भोला मांझी
जमुई : पूर्व सांसद स्व भोला मांझी की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को खैरमा मुहल्ला के समीप किऊल नदी के किनारे स्थित समाधि स्थल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. तत्पश्चात स्थानीय भाकपा कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस […]
जमुई : पूर्व सांसद स्व भोला मांझी की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को खैरमा मुहल्ला के समीप किऊल नदी के किनारे स्थित समाधि स्थल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
तत्पश्चात स्थानीय भाकपा कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि भोला मांझी उम्र भर गरीबों, शोषितों और पिछड़ों की आवाज बने रहे. उन्होंने अपने आंदोलन के बल पर बेजुबानों को आवाज देने का काम किया. उनके योगदानों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. अपनी कार्यों से उन्होंने यह प्रमाणित कर दिया था कि प्रतिभा किसी के मोहताज नहीं होती है.
सन 1957 में वे सिकंदरा से विधायक के रूप में और 1971 में सांसद के रूप में निर्वाचित हुए. उनके पद चिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर गजाधर रजक,राजेंद्र सिंह, ई शंभुशरण, नेहाल फकरूद्दीन, राजेश सिंह, अश्विनी यादव, रूपेश सिंह, मदन प्रसाद यादव, उमाकांत सिंह, नितेश्वर आजाद, मुरारी तुरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement