जमशेदपुर फेस्ट की शुरुआत शनिवार को कैलिंपोंग गांधी आश्रम के 40 किशोरों के ऑर्केस्ट्रा के वायलिन वादन से होगी, जबकि समापन 24 दिसंबर को क्लैश ऑफ बैंड्स के साथ होगा. इसमें बैंड ‘द मांकबेरीज’ के कलाकार प्रस्तुति देंगे. इस बीच प्रति दिन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही होटेलियर्स एसोसिएशन की ओर से इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल भी आयोजित होगा. उक्त जानकारी जुस्को के एमडी आशीष माथुर के साथ आयोजन समिति के जीएम शरण, वंदना माथुर, रॉनी डीकोस्टा, स्मिता पारिख, प्रभाकर सिंह, अमरेश सिन्हा आदि पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त रूप से दी.
Advertisement
सतरंगी माहौल में रमेगा शहर
जमशेदपुर: शहर का ब्रांड बनता जा रहा ‘जमशेदपुर फेस्ट’ की सतरंगी दुनिया शनिवार से एक बार फिर शहर में उतरेगी. इसके रंगों में शामिल होने वाले गुरुवार (24 दिसंबर) तक सराबोर होते रहेंगे. लगातार तीसरे वर्ष इसका आयोजन किया जा रहा है. इससे अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए इस बार कई नये व आकर्षक […]
जमशेदपुर: शहर का ब्रांड बनता जा रहा ‘जमशेदपुर फेस्ट’ की सतरंगी दुनिया शनिवार से एक बार फिर शहर में उतरेगी. इसके रंगों में शामिल होने वाले गुरुवार (24 दिसंबर) तक सराबोर होते रहेंगे. लगातार तीसरे वर्ष इसका आयोजन किया जा रहा है. इससे अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए इस बार कई नये व आकर्षक कार्यक्रम जोड़े गये हैं.
हर दिन फूड फेस्टिवल
पूरे आयोजन के दौरान गोपाल मैदान में फुड फेस्टिवल भी चलेगा, जिसमें होटलियर्स एसोसिएशन की ओर से 35 स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों पर देश के कोने -कोने के व्यंजनों के अलावा विदेशी व्यंजन भी परोसे जायेंगे. संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस फेस्टिवल की विशेषता यह होगी कि बड़े होटलों में मिलने वाले उसी गुणवत्ता वाले व्यंजन होटलों से आधी कीमत में उपलब्ध होंगे.
टीवी नरेंद्रन करेंगे उद्घाटन
शनिवार की संध्या छह बजे गोपाल मैदान में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन जमशेदपुर फेस्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके पश्चात कैलिंपोंग से आये 40 बच्चों के दल वायलिन वादन पेश करेगा. इसी दिन अरबन सर्विसेज के कम्युनिटी सेंटरों में आयोजित नृत्य प्रतियोगिताओं में चयनित दल अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे. वहीं गोपाल मैदान में ही मास्टर शेफ प्रतियोगिता होगी, जिसमें हर कोई हिस्सा ले सकता है. प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित होगी. इसमें दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक स्कूली विद्यार्थियों के लिए, 3:30 बजे से 4:30 बजे तक बड़ों के लिए प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगी प्रतियोगिता आरंभ होने से एक घंटा पहले तक 100 रुपये देकर पंजीयन करा सकेंगे. प्रतियोगिता के लिए सामान स्वयं प्रतिभागियों को लाने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement