गिद्धौर : कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 14 बोरा (साढ़े छह क्विंटल) चावल को जब्त किया गया़ चावल को टेंपो पर लाद कर ले जाया जा रहा था़ गुरुवार की रात 11 बजे पहरा के ग्रामीणों ने टेंपो समेत चावल जब्त कर इसकी सूचना थाना को दी़ उक्त चावल चांदनी स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित पीडीएस दुकान का बताया जा रहा है़
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर कई बार अनाज चोरी छिपे बेचता था़ ग्रामीणों ने योजना बना कर कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे चावल को पकड़ा़ कार्डधारियों का कहना है कि हमलोगों को नियमित राशन नहीं मिलता है. डीलर राशन की कालाबाजारी करता है. सूचना मिलने पर प्रभारी एमओ शिव शंकर पांडेय थाना पहुंचे और जब्त अनाज की जांच की़
उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों के अनाज की कालाबाजारी जघन्य अपराध है़ डीलर का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी़ इस संबंध में थाना में पीडीएस दुकान की संचालिका खुशबू देवी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है़ दूसरी ओर डीलर खुशबू देवी का कहना है कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है़