Advertisement
राशन कार्ड में अनियमितता का आरोप, धरना
सीपीएम जिला कमेटी ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया हजारीबाग : खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2015 के तहत गरीबों को बांटे जा रहे राशन कार्ड में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है. इसके विरुद्ध में सीपीएम जिला कमेटी ने शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. साथ ही उपायुक्त के नाम पांच सूत्री मांग पत्र […]
सीपीएम जिला कमेटी ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया
हजारीबाग : खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2015 के तहत गरीबों को बांटे जा रहे राशन कार्ड में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है. इसके विरुद्ध में सीपीएम जिला कमेटी ने शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. साथ ही उपायुक्त के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. अध्यक्षता सारो देवी व संचालन सुरेश कुमार दास ने किया. जिला सचिव गणोश कुमार सीटू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन जिले के अधिकारी नहीं कर रहे हैं.
निर्देश के मुताबिक पूर्व के अंत्योदय लाभार्थी को नये नियम के तहत लाभ मिलना चाहिये था लेकिन हजारीबाग में ऐसा नहीं हुआ है.अंत्योदय लाभ से वंचित परिवार के समक्ष खाद्यान्न की दिक्कत उत्पन्न हो गयी है. सीटू ने कहा कि जिले में कई संपन्न और नौकरीपेशा लोगों का राशन कार्ड बना दिया गया है. जबकि इसके वास्तविक हकदार वंचित हैं.
जिनका कार्ड नहीं बना है दोबारा फार्म भर कर देने के लिए जो चिट्ठी सरकार से जिले में आयी है उसे अब तक प्रखंड में नहीं भेजा गया है. जबकि दोबारा फार्म भर कर देने की तिथि 30 दिसंबर तक ही है. धरना को किरण देवी,चिंतामन भुइयां,तिलेश्वर रविदास,शिव शंकर रविदास, रवींद्र विश्वकर्मा,रानी देवी ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement