सफाईकर्मी के आत्मदाह की घोषणा पर चौकस रहा नगर प्रशासन फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : आत्मदाह को रोकते पुलिसकर्मी. प्रतिनिधि, जमालपुर नगर परिषद जमालपुर में एक सफाईकर्मी द्वारा आत्मदाह की घोषणा को लेकर पूरा प्रशासन तंत्र सुबह से चौकस बना रहा. सफाई कर्मी मुकेश राउत ने प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन देकर मांग नहीं मानने की स्थिति में शुक्रवार को आत्मदाह करने की घोषणा की थी. नप के प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी तथा कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल के हस्तक्षेप से मामले का निपटारा किया गया. नगर परिषद के सफाईकर्मी मुकेश राउत (54 वर्ष) को सड़क हादसे की चपेट में आने से पैर में चोट लगी थी. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि वह अपने भाई को सफाईकर्मी के रूप में नगर परिषद में रखने की मांग कर रहा था. इस बीच उसके अर्जित अवकाश मद में उसे इलाज के लिए 63 हजार एक सौ पैंंतालिस रुपये का चेक भी प्रदान कर दिया गया. उधर मुकेश का कहना था कि उसे अब तक राशि प्राप्त नहीं हो पायी है. बाद में प्रभारी मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक अधिकारी ने उसे वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा बताया कि उसका जल्द ही भुगतान हो जायेगा तो सफाईकर्मी ने आत्मदाह की घोषणा वापस ले ली. उधर आत्मदाह की घोषणा को लेकर मुंगेर फायर स्टेशन से चार सदस्यीय टीम किसी भी घटना से निपटने के लिए भेजा गया था. टीम में फायरमैन रवि कांत मंडल, नारायण महतो राजकुमार तथा ड्राइवर पवन कुमार शामिल थे. घटना पर नजर रखने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव प्रताप सिंह को तैनात रखा गया था.
सफाईकर्मी के आत्मदाह की घोषणा पर चौकस रहा नगर प्रशासन
सफाईकर्मी के आत्मदाह की घोषणा पर चौकस रहा नगर प्रशासन फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : आत्मदाह को रोकते पुलिसकर्मी. प्रतिनिधि, जमालपुर नगर परिषद जमालपुर में एक सफाईकर्मी द्वारा आत्मदाह की घोषणा को लेकर पूरा प्रशासन तंत्र सुबह से चौकस बना रहा. सफाई कर्मी मुकेश राउत ने प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन देकर मांग नहीं मानने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement