अधिकारी चले गांव की ओर, वार्ड में पहुंच किया योजनाओं का चयन बीडीओ व पीओ ने वार्ड सभा कर किया चयन ग्रामीणों ने उत्साह के साथ लिया भागफोटो : 18 बांका 5 : योजना का चयन करते अधिकारी प्रतिनिधि, धोरैयाहमारी गांव हमारी योजना के तहत प्रखंड के घसिया पंचायत के वार्ड नंबर छह में वार्ड सभा का आयोजन किया गया़ वार्ड सभा में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता तथा कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार दास समेत जीविका कर्मीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी़ वार्ड सभा के दौरान ग्रामीणों के द्वारा योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया गया़ ग्रामीणों का ज्यादा जोर सोलर लाइट, चापाकल, सड़क व नाला निर्माण के दिशा में आवश्यक पहल करने की बात सामने आई़ बीडीओ ने पेंशन योजना, जातिगत जनगणना एवं इंदिरा आवास के संबंध में लोगों को जानकारी दी़ पीओ द्वारा बताया गया कि कार्य की मांग का आवेदन पंचायत रोजगार सेवक के माध्यम से देना है़ अगर पंद्रह दिनों के अंदर रोजगार मुहैया नहीं कराया जाता है तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा़ मनरेगा में डीबीटी योजना के माध्यम से भुगतान होने की बात बतायी गयी़ पीओ ने बताया कि चार ग्रुप में टीमों को विभाजित किया गया है़ पहले ग्रुप का काम वार्ड में पैदल भ्रमण का कार्य, दूसरे का सोशल मैपिंग, तीसरे का रिसोर्स मैपिंग तथा चौथे का काम सर्वे करना है़ वार्ड सभा में ग्रुपों के द्वारा नक्सा के माध्यम से सभी योजनाओं को दर्शाया गया़ मौके पर जीविका के बीपीएम विकास कुमार, मनीष कुमार, जेई अरविंद कुमार, केदारनाथ यादव, पीटीए शैलेंद्र कुमार, विनय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
अधिकारी चले गांव की ओर, वार्ड में पहुंच किया योजनाओं का चयन
अधिकारी चले गांव की ओर, वार्ड में पहुंच किया योजनाओं का चयन बीडीओ व पीओ ने वार्ड सभा कर किया चयन ग्रामीणों ने उत्साह के साथ लिया भागफोटो : 18 बांका 5 : योजना का चयन करते अधिकारी प्रतिनिधि, धोरैयाहमारी गांव हमारी योजना के तहत प्रखंड के घसिया पंचायत के वार्ड नंबर छह में वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement