7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखारी की रचनाओं से लें सीख

भिखारी की रचनाओं से लें सीखस्मृति. जयंती पर सारण के चप्पे-चप्पे में याद किये गये भिखारी ठाकुर कई जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमनोट. फोटो नंबर 18 सीएचपी 3 व 4 है. कैप्सन होगा- भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आयुक्त, डीएम व अन्य तथा नगरपालिका चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते रामेश्वर गोप संवाददाता, छपराभिखारी […]

भिखारी की रचनाओं से लें सीखस्मृति. जयंती पर सारण के चप्पे-चप्पे में याद किये गये भिखारी ठाकुर कई जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमनोट. फोटो नंबर 18 सीएचपी 3 व 4 है. कैप्सन होगा- भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आयुक्त, डीएम व अन्य तथा नगरपालिका चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते रामेश्वर गोप संवाददाता, छपराभिखारी ठाकुर की 128 वीं जयंती विभिन्न संस्थाओं ने समारोहपूर्वक आयोजित की. मुख्य समारोह भिखारी ठाकुर चौक पर आयोजित की गयी. वहां उनकी प्रतिमा पर आयुक्त प्रभात शंकर, डीएम दीपक आनंद समेत अन्य अधिकारियों व गण्यमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया. शहर से लेकर पूरे जिले में कर्इ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. वक्ताओं ने भिखारी ठाकुर को एक आदर्श बताया व उनकी रचनाओं से सीख लेने की जरूरत जतायी. भिखारी ठाकुर लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तत्वावधान में संयोजक डॉ लालबाबू यादव के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर भिखारी की कृति बिदेशिया एवं बेटी बेचवा के प्रमुख अंश को गीत एवं झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. रामेश्वर गोप एवं ऋतु के गायन एवं प्रतिमा, सत्यम, उमाशंकर व रंजीत के अभिनय को लोगों ने सराहा. डॉ लालबाबू ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. आयोजन में सुनील कुमार ब्याहुत, दीनबंधु गिरि, अतुल, कृष्णा तथा पप्पू ने सहयोग किया. डोरीगंज संवाददाता के अनुसार सदर प्रखंड के कुतुबरपुर स्थित भिखारी ठाकुर आश्रम में जिला प्रशासन द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. प्रशासन की ओर से डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ संजीव कुमार, सीओ विजय कुमार सिंह तथा डोरीगंज थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. प्रभुनाथ मंडली ने भिखारी की रचनाओं को प्रस्तुत किया. मौके पर स्व ठाकुर के पौत्र राजेंद्र ठाकुर, प्रपौत्र राकेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, चुनमुन गुप्ता, विधाकर सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित थे. रात्रि में बिदेशिया का मंचन किया गया. सारण जिला भोजपुरी साहित्य मंच के तत्वावधान में विधि मंडल में राजकिशोर गिरि की अध्यक्षता में जयंती का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने स्व ठाकुर के नाम पर अध्ययन केंद्र एवं शोध संस्थान बनाने की मांग की. समारोह में मणिंद्र महतो, राजकुमार शर्मा, रिपुंजय निशांत, वीरेंद्र पांडेय, शशिभूषण त्रिपाठी, योगेंद्र पर्वत, चंद्रभूषण वर्मा, हरिकिशोर गिरि, गंगोत्री प्रसाद आदि थे. भोजपुरी विकास मोरचा ने राधे कृष्ण आश्रम में समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार शर्मा ने बिहार सरकार के स्व ठाकुर के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की. पूर्व जिला पार्षद प्रो आशुतोष सिंह, जिला पंच सरपंच के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, विश्वमोहन कुमार यादव, सुनील कुमार ठाकुर, कृष्ण मोहन कुमार, अमित पाठक, मृत्युंजय दूबे, अनिल मिश्रा, फैयाज आलम आदि ने स्व ठाकुर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार नरहरपुर पिरौठा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में जयंती मनायी गयी. भोजपुरी भारती द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ. इसमें वीरेंद्र मिश्रा अभय, श्रीकृष्ण सिंह, परशुराम सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये. मुंगालाल शास्त्री ने अध्यक्षता की. वहीं, डॉ रवींद्र त्रिपाठी, डॉ कुमार कौशल, रामपुकार साह, त्रिभुवन सिंह, रामप्रकाश सिंह, सुमेश्वर कुमार निर्भय, निकेश ठाकुर, संदीप कुमार एवं चंद्रदेव प्रसाद ने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने किया. वहीं, आम आदमी पार्टी ने जयंती को दलित उद्धार दिवस के रूप में मनाया. मौके पर जिला संयोजक उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी, संतोष यादव, रंजीत कुमार सिंह, भोला मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, रजनीश यादव, संजय मांझी, टुन्ना सिंह, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें