इस माह बंटेगा हॉकर कोटे का केरोसिन कई माह से बंद था हिसुआ का हॉकर कोटे का केरोसिन हिसुआ के 17 हॉकर दो साल पहले से हैं निलंबित तीन हॉकरों को ही बांटने का निर्देश प्रतिनिधि, हिसुआनगर पंचायत में इस माह हॉकर कोटे का केरोसिन का वितरण होने के मार्ग प्रशस्त हो चुका हैं. इस माह हॉकर कोटे के केरोसिन का आवंटन हुआ है़ गौरतलब है कि पिछले कई माह से हिसुआ के हॉकर कोटे का केरोसिन का आवंटन पर डीएम द्वारा रोक लगा दिया गया था़ इससे पहले केरोसिन वितरण डीलरों द्वारा किया जा रहा था. पर, कई विसंगतियां सामने आ रही थी़ कई शिकायत व परेशानियों को देखते हुए आवंटन पर रोक लगाया गया था़ गौरतलब है कि हिसुआ नगर पंचायत के 17 हॉकरों का लाइसेंस दो साल पहले से रद्द है़ तत्कालीन डीएम ललन जी के समय से ही हॉकरों के लाइसेंस को फिर से बहाल करने का मामला टलता रहा़ केरोसिन डीलर के मायम से विभिन्न वार्डों में बंटवाया जा रहा था़ इस बार पूरा आवंटन भेजा गया है़ जानकारी के अनुसार, इस तेलों को शहर के तीन हॉकर गणेश प्रसाद, अनिल कुमार व माणिक साव द्वारा ही बांटा जाना है़ पर, इसमें कई तरह की परेशानी आने की बातें सामने आ रही है़तीन हॉकर से बंटवाना नहीं होगा आसाननगर पंचायत के 17 वार्डों में मात्र तीन हॉकर से तेल का वितरण कराना संभव नहीं है. एक हॉकर के कोटे में 750 लीटर केरोसिन मिलता है़ एक खेप में वितरण के लिए 150 लीटर ही दिया जाता है़ जानकारों का मानना है कि एक दिन में दो खेप तेल लाकर वितरण किया जा सकता है़ वितरण के समय भी कई परेशानियों को झेलना पड़ता है, जो एक हॉकर की बात नहीं है़ निर्देश पर लिया जायेगा निर्णय आवंटन आया है, पर इस पर उच्चाधिकारियों से दिशा-निर्देश मांगा जा रहा है़ कई परेशानी व विसंगतियां सामने है़ अधिकारियों के निर्देश के बाद ही वितरण पर निर्णय लिया जायेगा़मनोज कुमार, एमओ
BREAKING NEWS
इस माह बंटेगा हॉकर कोटे का केरोसिन
इस माह बंटेगा हॉकर कोटे का केरोसिन कई माह से बंद था हिसुआ का हॉकर कोटे का केरोसिन हिसुआ के 17 हॉकर दो साल पहले से हैं निलंबित तीन हॉकरों को ही बांटने का निर्देश प्रतिनिधि, हिसुआनगर पंचायत में इस माह हॉकर कोटे का केरोसिन का वितरण होने के मार्ग प्रशस्त हो चुका हैं. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement