25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस पर सजाये जा रहे गिरिजा घर

क्रिसमस पर सजाये जा रहे गिरिजा घर 22 से 25 दिसंबर तक कैथोलिक चर्च में शुरू होगा कार्यक्रम अध्यात्मिक कार्यक्रम में जुटे इसाई धर्म से जुड़े लोगफोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय25 दिसंबर को मनाये जानेवाले प्रभू ईशु के जन्मदिन को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. कैथोलिक चर्च को रंग-रोगन कर क्रिसमस के लिए तैयार […]

क्रिसमस पर सजाये जा रहे गिरिजा घर 22 से 25 दिसंबर तक कैथोलिक चर्च में शुरू होगा कार्यक्रम अध्यात्मिक कार्यक्रम में जुटे इसाई धर्म से जुड़े लोगफोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय25 दिसंबर को मनाये जानेवाले प्रभू ईशु के जन्मदिन को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. कैथोलिक चर्च को रंग-रोगन कर क्रिसमस के लिए तैयार किया जा रहा है. अध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद इसाई धर्म से जुड़े लोग प्रभु ईशु के बताये मार्गों पर चलने संबंधी बातों का प्रचार-प्रसार लोगों के बीच कर रहे हैं. जैसे-जैसे क्रिसमस की तिथि नजदीक आ रही है, कैथोलिक चर्च में तैयारी तेज होती जा रही है. गिरिजाघरों को रंग-रोगन के साथ-साथ प्रभू ईशु के जन्म स्थली गौशाला निर्माण की तैयारी की जा रही है. माता मरियम की प्रतिमा का भी रंग-रोगन किया जा रहा है. गिरिजाघर के फादर मार्टिन ने बताया कि 24 दिसंबर की रात 12 बजे प्रभू ईशु का जन्म होगी. इसको लेकर गिरिजाघर को आकर्षक लाइटों से सजाने, रंग-रोगन करने का काम किया जा रहा है. 22 से 25 दिसंबर तक प्रभू ईशु के जन्मोत्सव पर मनाये जाने वाले क्रिसमस को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रभू ईशु द्वारा सच्चाई की राह पर चलने संबंधी बताये गये मार्गों पर ही चलने का निर्णय लिया जा रहा है. इस मौके पर 25 जनवरी की सुबह इसाई धर्म से जुड़े लोगों द्वारा प्रभू ईशु के सामने अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है. प्रभू ईशु से प्रार्थना कर पापो का प्रायश्चित भी किया जाता है. 25 दिसंबर को सुबह सात बजे सामूहिक प्रार्थना सभा होती है. इसमें इसाई धर्म से जुड़े लोग एक साथ हाथों में कैंडिल लेकर प्रार्थना करते है. प्रभू ईशु के जन्मदिन के मौके पर नवादा स्थित कैथोलिक चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है. कैथोलिक चर्च में प्रार्थना करने के लिए इसाई धर्म से जुड़े लोगों के साथ-साथ दूसरे धर्म के लोग भी सुबह से पहुंचते हैं. यहां गिरिजाघर के बाहर बिल्कुल मेला का नजारा देखने को मिलता है. केक व कैंडिल की बिक्री लोगों को काफी भांती है. बच्चे लोग भी इस मौके पर कैथोलिक चर्च में प्रार्थना कर मेला का आनंद उठाते हैं. फादर अनूप ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर विभिन्न धर्मों से जुड़े लोग आते है. सभी के बीच मिठाई व केक बांटना एक सुखद एहसास होता है. नवादा के साथ-साथ रोह व गुलनी गिरिजाघर में भी क्रिसमस के त्योहार को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें