10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर बदमाश रिंकू मेहता गिरफ्तार

शातिर बदमाश रिंकू मेहता गिरफ्तार कोसी व सीमांचल का आतंक माना जाता है रिंकू फोटो -10कैप्सन- पुलिस के साथ गिरफ्तार अपराधीप्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात मोस्ट वांटेड रिंकू मेहता को गिरफ्तार कर लिया. सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया समेत कोसी एवं सीमांचल का आतंक माने जाने वाले इस शातिर बदमाश की गिरफ्तारी […]

शातिर बदमाश रिंकू मेहता गिरफ्तार कोसी व सीमांचल का आतंक माना जाता है रिंकू फोटो -10कैप्सन- पुलिस के साथ गिरफ्तार अपराधीप्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात मोस्ट वांटेड रिंकू मेहता को गिरफ्तार कर लिया. सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया समेत कोसी एवं सीमांचल का आतंक माने जाने वाले इस शातिर बदमाश की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस ने नाटकीय ढंग से उसे कालूचक नवगछिया से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रिंकू शातिर संतोष मेहता का दायां हाथ माना जाता है. पुलिस को कई मामले में लंबे समय से इसकी तलाश थी. राघोपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश संतोष मेहता का सहयोगी रिंकू मेहता गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालुचक गांव स्थित अपने आवास पर दो दिनों से रह रहा है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष श्री झा पुलिस बल के साथ गोपालपुर पहुंचे. यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से रिंकू मेहता को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि राघोपुर थाना कांड संख्या 210/14, 16/15, करजाइन थाना कांड संख्या 73/12, 74/12 सहित कोसी व सीमांचल के कई थानों में दर्जनों मामले इस पर दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से रिंकू की तलाश थी. राघोपुर थाने के जमादार बृजलाल प्रसाद पर वर्ष 2014 में उक्त अपराधी द्वारा गोली चलायी गयी थी. इसमें उक्त जमादार बाल-बाल बच गये थे. वहीं सिमराही बाजार स्थित आभूषण व्यवसायी संतोष सर्राफ को कुछ माह पूर्व लूटपाट के दौरान गोली मार कर जख्मी कर दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से कई थानों की पुलिस पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें