नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में कथित खरीद फरोख्त को लेकर लोकसभा में आज भाजपा सांसद और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव में नोक झोंक हो गयी जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों नेताओं से कहा कि जाइये, राज्य में चुनावों में लड़िए. सदन में शून्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से भाजपा के ददन मिश्रा ने ब्लाक प्रमुखों और जिला अध्यक्ष पदों के चुनाव में कथित खरीद फरोख्त का मुद्दा उठाया.
Advertisement
जाइए, चुनावों में जाकर लड़िए, यहां नहीं : स्पीकर
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में कथित खरीद फरोख्त को लेकर लोकसभा में आज भाजपा सांसद और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव में नोक झोंक हो गयी जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों नेताओं से कहा कि जाइये, राज्य में चुनावों में लड़िए. सदन में शून्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश […]
मिश्रा ने कहा, ‘‘ काफी खरीद फरोख्त हो रही है और ये चुनाव सीघे जनता द्वारा होने चाहिए. मैं भारत सरकार से भी इस मामले पर गौर करने की अपील करता हूं.’ इस पर महाजन ने कहा कि यह मामला केंद्र के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और यह राज्य का विषय है लेकिन इसके बावजूद मिश्रा अपनी बात कहते रहे. इसी बीच सपा प्रमुख राज्य सरकार के बचाव में कूद पडे.
मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘‘जनता की नजरों में चुनाव होने दो. हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. चुनाव परिणाम खुद बता देंगे.’ राज्य चुनाव में भाजपा के मुकाबले सपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मुलायम सिंह द्वारा राज्य सरकार के बचाव में उतरने पर सदन के बाहर मौजूद धर्मेन्द्र यादव भी तुरंत सदन में आए और उनके साथ खडे हो गए. उनके साथ तेज प्रताप यादव भी आ गए और दोनों पक्षों की एक दूसरे से कहासुनी हो गयी. इस पर महाजन ने कहा, ‘‘ वहां जाके लड़ो ( स्थानीय निकाय चुनाव में जाकर लड़ो ) ्थानीय निकाय चुनाव पर यहां कोई चर्चा नहीं होगी. वहां जाकर काम करो .’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement